Bihar Jharkhand News

75वीं पुण्यतिथि पर बापू को कोयलांचल में दी गई श्रद्धांजलि

Facebook
Twitter
Pinterest
Telegram
WhatsApp

DHANBAD: आज महात्मा गांधी की 75वीं पुण्यतिथि है. देशभर में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया जा रहा है. कोयलाचंल के धनबाद स्थित गांधी सेवा सदन और सिटी सेंटर स्थित आदमकद प्रतिमा के सामने कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां महात्मा गांधी की प्रतिमा पर फूल-माला अर्पित कर जिले के प्रसाशनिक और पुलिस पदाधिकारियों के साथ- साथ अन्य गण्यमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि दी.

महात्मा गांधी की 75वीं पुण्यतिथि – विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने किया श्रद्धासुमन अर्पित

इससे पूर्व महात्मा गांधी की 75वीं पुण्यतिथि के अवसर पर डीडीसी शशि प्रकाश सिंह, झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, समाजसेवी विजय झा सहित अन्य पदाधिकारियों ने सिटी सेंटर पर स्थापित राष्ट्रपिता की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके चरणों में पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद सभी पदाधिकारियों ने गांधी सेवा सदन में राष्ट्रपिता को पुष्पांजलि अर्पित की.

‘राष्ट्रपिता के विचार आज भी हमें प्रेरणा देते हैं’

इस मौके पर उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह ने कहा राष्ट्रपिता के विचार आज भी हमें आगे बढ़ने और राष्ट्र एव समाज के लिए कुछ अच्छा करने की प्रेरणा देते हैं. हमें शांति, अहिंसा, सादगी, साधनों की पवित्रता और विनम्रता के उनके आदर्शों का पालन करना चाहिए. वे भारत के साथ-साथ पूरे विश्व का स्वाभिमान थे. इंसान और इंसानियत के नए संस्करण थे. उन्होंने सत्य की ताकत से शस्त्र की ताकत को झुका दिया.

समाजसेवी विजय झा ने मीडिया को बताया कि आज के दिन ही हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की हत्या कर दी गई थी आज उनकी पुण्यतिथि है पुण्यतिथि के अवसर पर हम सभी को प्रण लेने की जरूरत है तथा गांधी जी के बताए रास्ते पर तथा उनके सोच और विचार पर चलने की आवश्यकता है.

रिपोर्ट: राजकुमार

Recent Posts

Follow Us