धनबादः बाघमारा से भाजपा विधायक ढुल्लू माहतो के आतंक से परेशान कई परिवारों ने आज से धनबाद के रंधीर वर्मा चौक पर अनिश्चित कालीन धरना पर बैठने को मजबूर हो गये।
ये भी पढ़ें-राज्य में 30000 शिक्षकों की होगी नियुक्ति-अर्जुन मुंडा
Highlights
चिटाही धाम के समीप 20 से 25 रैयत अपनी जगह पर दुकान लगाकर अपना जीवन-यापन करते हैं पर विगत कुछ वर्षों से चिटाही धाम की प्रतिष्ठा बढ़ते ही विधायक द्वारा मंदिर के पास की जमीन अपने नाम करने को लेकर स्थानीय लोगों पर दबाब बनाया जा रहा है।
घरों की बिजली पानी भी बंद करवा दिया है
इसके साथ ही अपने पद और पावर का गलत फायदा उठा कर लोगों के घरों की बिजली पानी भी बंद करवा दे रहे हैं।स्थानीय लोग विरोध में राज्य के मुखिया से लेकर जिले के हर पदाधिकारी से गुहार लगा चुके हैं पर हर बार आश्वासन के सिवा कुछ भी हाथ नहीं लगा।
ये भी पढ़ें-हेमंत सोरेन ने गलत तरीके से जमीन ली है-ईडी
हद तो तब हो गयी जब विधायक के द्वारा दुकान के आगे घेराबंदी कर रास्ता भी रोक दिया गया। यही कारण है कि अब ग्रामीण सपरिवार धरना देने को मजबूर हो गए हैं।