आईएएस केके पाठक की मनमानी से परेशान होकर प्रिंसिपल ने दिया इस्तीफा !

रिपोर्टः विवेक रंजन/ न्यूज 22स्कोप

पटनाः कड़क आईएएस माने जाने वाले केके पाठक के नित नए आदेश से बिहार के शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. स्कूलों में हो रही जांच से शिक्षक समय पर आने लगे हैं. जिससे आमलोग खुश हैं. तो जांच और कार्रवाई के नाम पर मनमानी करने की भी शिकायतें सामने आ रही है. मनमाने तरीके से कार्रवाई का आरोप लगाते हुए एक प्रिंसिपल ने अपने पद से इस्तीफ दे दिया है. इस्तीफे की यह कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसको लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही है.

इस्तीफे की यह कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल

इस्तीफे की यह कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

गलत जांच रिपोर्ट के आधार पर वेतन रोकने से नाराज प्रिंसिपल

अपने पद से इस्तीफा देने वाले प्रिंसिपल हैं शिवजी मिश्र. वे समस्तीपुर जिला के हसनपुर रोड स्थित मध्य विद्यालय के प्रिंसिपल है. उन्होंने हसनपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को अपना इस्तीफा भेजा है. अपने इस्तीफे में प्रधानाध्यापक शिवजी मिश्र ने लिखा है कि 3 जुलाई 2023 को विद्यालय जांच के क्रम में हसनपुर के पीएम पोषण योजना के प्रखंड साधनसेवी लालबाबू दास के द्वारा दिए गए गलत जांच रिपोर्ट के आधार पर समस्तीपुर जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा मेरे एवं एक शिक्षक का वेतन रोक दिया गया. इस कार्रवाई से मेरी काफी बदनामी हुई

 

Share with family and friends: