सड़क दुर्घटना में घायल ट्रक चालक की इलाज के दौरान मौत

सड़क दुर्घटना में घायल ट्रक चालक की इलाज के दौरान मौत

मधेपुरा : सड़क दुर्घटना में घायल उत्तर प्रदेश के एक ट्रक चालक की मधेपुरा के मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के बलिया जिला अंतर्गत बेलथरा थाना क्षेत्र के गौरीताल घोषाय निवासी मुंद्रिका प्रसाद के रूप में हुई। मृतक के बेटे मकेश्वर राजभर ने बताया कि उनके पिता ट्रक चलाते थे। लगभग एक सप्ताह पूर्व वह ट्रक लेकर बिहार आए थे। छह फरवरी को सुपौल जिला के सिमराही स्थित फोरलेन के बगल में ट्रक खड़ा कर वह पैदल ही ढाबा पर खाना खाने जा रहे थे।

इसी दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार चारपहिया वाहन ने टक्कर मार दिया। इस घटना में उनके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उसे सिमराही स्थित सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां से सुपौल सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। स्थिति को गंभीर देखते हुए सुपौल से मधेपुरा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की देर रात उनकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद वह मधेपुरा पहुंचे। इसके बाद सिंहेश्वर थाना पुलिस की मदद से शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव ले लाने के लिए निजी एम्बुलेंस संचालक 22 हजार रुपए मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके पिता ट्रक चलाकर परिवार का गुजर बसर करते थे। इतना रुपया देने में वह असमर्थ है। वहीं सरकारी एम्बुलेंस के बारे में बताया जा रहा है कि केवल बिहार में ही वे जा सकते हैं। ऐसे में उनके सामने पिता के लाश को ले जाने में समस्या उत्पन्न हो गई है।

रमण कुमार की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: