ट्रक ने सवारियों से भरी ऑटो में मारी टक्कर, एक की मौत, 8 लोग घायल

बक्सर : बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के चौसा-कोचस मुख्य मार्ग पर नायरा पेट्रोल पंप के नजदीक तेज रफ्तार डंपर के टक्कर से एक टेंपो पर सवार आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिसकी पहचान नहीं हो रही है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, यह सभी बक्सर के तरफ से टेंपो पर सवार होकर वापस तियरा की तरफ से लौट रहे थे।

Goal 22Scope News

तेज रफ्तार डंपर ने ऑटो में मारी जोरदार टक्कर, गाड़ी पूरी तरह से झतिग्रस्त

आपको बता दें कि जैसे ही यह टेंपो पेट्रोल पंप के नजदीक पहुंचा तभी कोचस के तरफ से तेज रफ्तार में आ रही डंपर ने इनमें जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतना काफी जोरदार था की गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस पर सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। रोड पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास टहल रहे लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। तब तक डंपर चालक तेज गति से अपनी गाड़ी लेकर भाग निकला।

यह भी देखें :

पूर्व मुखिया व ग्रामीणों ने मिलकर गांड़ी में फंसे लोगों को निकाला बाहर

वहीं घटनास्थल पर पहुंचे पूर्व मुखिया सत्येंद्र नारायण सिंह एवं अन्य ग्रामीणों के सहयोग से गाड़ी में फंसे लोगों को निकालकर तत्काल इन सभी को सीएचसी राजपुर में भर्ती कराया गया। जहां से इन सभी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया गया है। घायलों में थाना क्षेत्र के सखुआना गांव निवासी कृष्णा सिंह , कुमारी रीता, नीतू कुमारी, अभिषेक कुमार, बघेलवा गांव निवासी नीरज कुमार और रोहतास जिला के दिनारा थाना क्षेत्र के देआदहा निवासी ज्वाला कुमार शामिल हैं। मृतक एवं दो अन्य व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया है। घटनास्थल पर पहुंचे बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने स्थिति का जायजा लेते हुए वरीय पदाधिकारी को अवगत करा दिया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़े : अहियापुर गोलीकांड में घायल मंटू सिंह का काटा गया पैर…

धीरज कुमार की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img