आरा : ट्रक ने एक ही परिवार के 3 लोगों को रौंदा – भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के रामदास टोला गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप सोमवार की देर रात अनियंत्रित ट्रक ने गुप्ता धाम से लौट रहे बाइक सवार पुलिस जवान, उसकी पत्नी व पुत्र को रौंद दिया। हादसे में जवान व उसके पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गई।
ट्रक ने एक ही परिवार के 3 लोगों को रौंदा
आपको बता दें कि जिसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत को चिंताजनक देते हुए पटना रेफर कर दिया गया है। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही। जानकारी के अनुसार मृतकों में तीयर थाना क्षेत्र के हुल्लास टोला गांव निवासी सह पुलिस जवान 35 वर्षीय रविंद्र कुमार एवं 12 वर्षीय उसका पुत्र रोहन कुमार शामिल है।
https://22scope.com/firing-shopkeeper-shot-in-ara/
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट
Highlights


