उत्तराखंडः देवनगरी उत्तराखंड में भूस्खलन होने खबर आ रही है। उत्तरकाशी के यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर मिलक्यारा से डंडालगांव में निर्माणाधीन सुरंग के अंदर भूस्खलन हुई है। इस सुरंग के अंदर पहले से ही निर्माण कार्य चल रहा था।
भूस्खलन होने के कारण वहां पर काम कर रहे 36 मजदूर फंस गए है। सुरंग का निर्माण कार्य नवयुगा कंपनी के द्वारा किया जा रहा है जो कि एनएचआईडीसीएल के निर्देश पर हो रहा है। जिला आपदा प्रबंधन उत्तरकाशी के द्वारा भी इसकी पुष्टि की जा चुकी है।
अभी फिलहाल आपदा प्रबंधन की तरफ से टनल में फंसे मजदूरों तक ऑक्सीजन पाइप पहुंचा दिया गया है। उनको निकालने के लिए प्रबंधन की तरफ से तरकीब निकाली जा रही है।
कंपनी पुलिस और आपदा प्रबंधन के साथ राहत काम में लगी
कंपनी की तरफ से फिलहाल भूस्खलन के कारण जमे मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है। मामले की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी है। इसके साथ ही घटनास्थल पर 5 एंबुलेंस की भी तैनाती की गई है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा तड़के सुबह करीब 4 बजे हुई है।
हादसे के कारण निर्माणाधीन करीब चार किलोमीटर लंबी सुरंग का करीब 150 मीटर का हिस्सा टूट गया है। जिसके कारण वहां पर काम कर रहे मजदूर अंदर ही फंस गए हैं।
घटना की सूचना मिलने के बाद फिलहाल पुलिस के साथ-साथ आपदा प्रबंधन की टीम भी राहत एवं बचाव कार्य में लग गए है। उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने कहा कि बचाव कार्य चल रहा है, बहुत जल्द सभी मजदूरों को सकुशल बाहर निकाला जाएगा।