Muzaffarpur में अब तक 12 बच्चों ने तोड़ा दम
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार (एक्यूट इन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम) एक बार फिर से लोगों को डराने लगा है। SKMCH अस्पताल के पीकू वार्ड में सीतामढ़ी के एक और बच्चे की मौत हो गई है। इसके साथ ही बीमारी से मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है।
अबतक चमकी बुखार के कुल 57 मामले सामने आए हैं। इसमें से 23 मामले मुजफ्फरपुर जिले के हैं। मृतक बच्चों में तीन मुजफ्फरपुर और नौ दूसरे ज़िलों के हैं।