Sunday, August 3, 2025

Related Posts

Bahraich Update : Encounter में Communal Violence के दो आरोपी नेपाल सीमा पर घायल, कुल 5 गिरफ्तार

डिजीटल डेस्क : Bahraich UpdateEncounter में Communal Violence के दो आरोपी नेपाल सीमा पर घायल, कुल 5 गिरफ्तार। यूपी में हाल में हुए Bahraich Communal Violence में युवक रामगोपाल मिश्रा की हत्या के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को दबोचा है। इनमें से 3 नामजद हैं।

एक नामजद रिंकू उर्फ सरफराज समेत दो आरोपियों को पुलिस ने नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र में हुए Encounter के बाद घायलावस्था में दबोचा है।

उन्हें भारी सुरक्षा चौकसी के बीच अस्पताल में भरती कराया गया है। आरोपियों के Encounter की सूचना पाकर भारी संख्या में लोग अस्रपताल पहुंचे लेकिन पुलिस ने सभी को सुरक्षित दूरी पर ही रोक दिया।

Encounter में घायल दूसरे आरोपी की पहचान मोहम्मद तालीम उर्फ सबलू के रूप में हुई है।

आरोपियों ने पुलिस पर बरसाईं गोलियां तो जवाब में हुआ Encounter

बहराइच हिंसा के नामजद आरोपी रिंकू उर्फ सरफराज की गुरुवार को पुलिस से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पैर में गोली लगने से सरफराज घायल हो गया। सरफराज के साथ हिंसा का आरोपी मोहम्मद तालीम भी था।

Encounter के बारे में बहराइच की एसपी बृंदा शुक्ला ने बताया कि – ‘युवक रामगोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या करने का मुख्य आरोपी सरफराज बीते दिनों हुई हिंसा के बाद से फरार चल रहा था। पुलिस की टीमें उसकी तलाश में जुटी थीं, लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी।

इसी बीच पुलिस को इनपुट मिला कि सरफराज नेपाल भागने की फिराक में है। पुलिस ने गुरुवार को नाकेबंदी कर नेपाल सीमा के पास हांडा बसेहरी नहर पर सरफराज और उसके साथी मोहम्मद तालीम को घेर लिया।

पुलिस ने दोनों से सरेंडर करने को कहा, लेकिन दोनों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से सरफराज और मोहम्मद तालीम घयाल हो गए। दोनों को पुलिस ने आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों को बेहतर उपचार मुहैया कराया गया है।

गिरफ्तार सभी आरोपियों पल रासुका की कार्रवाई की जाएगी। हिंसा में लिप्त रहे, संरक्षण देने वाले और भड़काने वाले सभी की पहचान करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। गिरफ्तार किए गए 5 आरोपियों में से अन्य 3 में नामजद मोहम्मद फ़हीन, नामजद अब्दुल हमीद और मोहम्मद अफज़ल शामिल हैं।

बहराइच हिंसा के आरोपियों के साथ हुए एनकाउंटर की जानकारी देतींं एसपी बृंदा शुक्ला।
बहराइच हिंसा के आरोपियों के साथ हुए एनकाउंटर की जानकारी देतींं एसपी बृंदा शुक्ला।

रिंकू की बहन बोली – यूपी एसटीएफ ने कल ही मेरे पिता और भाइयों को उठाया था…

इसी बीच बहराइच में जिस मकान मालिक अब्दुल हमीद पर राम गोपाल मिश्रा पर गोली चलाने का आरोप है उस मकानमालिक की बेटी रुखसार ने मीडिया को जो बातें कहीं, उसकी वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ है।

वीडियो में रुखसार कह रही है – ‘बीते बुधवार को 4 बजे मेरे पिता अब्दुल हमीद, मेरे दो भाई सरफराज, फहीम और उनके साथ एक अन्य युवक को यूपी एसटीएफ ने उठा लिया था। मेरे पति और मेरे देवर को पहले उठाया जा चुका है।

किसी भी थाने से उनकी कोई खबर नहीं मिल पा रही है। हमें डर है कि उनका Encounter कर हत्या की जा सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपने परिजनों की मैंने सुरक्षा की अपील की है

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe