Ramgarh: गिद्दी ए पुलिस ने पांडे गिरोह के दो सदस्यों को छापामारी कर गिरफ्तार किया है, जिन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इसकी जानकारी सोमवार को गिद्दी थाना पुलिस प्रभारी कुंदन कुमार ने प्रेस को दी है।
Highlights
उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक हजारीबाग को गुप्त सूचना मिली थी कि पांडे गिरोह के सक्रिय सदस्य होसीर निवासी विक्की रैन एवं आजाद अंसारी सफेद रंग की अपाची से गिद्दी ‘सी’ पहुंचे हुए हैं। सूचना के सत्यापन के बाद गिद्दी ‘सी’ माइंस के पास से दोनों को गिरफ्तार किया गया।
Ramgarh: रंगदारी वसूलने की फिराक में थे
दोनों बदमाश कोयला व्यवसाय एवं ठेकेदार से रंगदारी वसूलने की फिराक में थे। बरामद सामानों में एक देशी पिस्टल, चार गोली, एक ओप्पो कंपनी का एंड्रॉयड फोन, टीवीएस अपाची सफेद रंग व दो मोबाइल एंड्रॉइड फोन मिले हैं। पुलिस ने बताया कि अब तक के अनुसंधान में पता लगा है कि पांडे गिरोह के नाम से कोयला व्यवसाय एवं ठेकेदारों को धमका कर रंगदारी वसूलने का काम करते थे, जिन पर पुलिस अधीक्षक हजारीबाग के निर्देश पर थाना प्रभारी गिद्दी ए के नेतृत्व में एक टीम गठन कर कार्रवाई की गई।
Ramgarh: कार्रवाई में ये पुलिसकर्मी शामिल
छापामारी में थाना प्रभारी गिद्दी कुंदन कुमार, पुलिस एसआई रथु उरांव, एसआई कुमार अश्विनी, चालक आरक्षी अनिल कुमार सिंह, रिजर्व गार्ड हवलदार इंद्रदेव मोची, ओम प्रकाश कुमार महतो आदि शामिल थे।
रविकांत की रिपोर्ट