सिमुलतला में Teachers मारपीट मामले में दो अपराधी गिरफ्तार, मुख्य अभियुक्त अभी भी फरार। पूरी सुरक्षा देने के बावजूद शिक्षक स्कूल नही आ रहें हैं
जमुई: जिले के सिमुलतला में शिक्षक के साथ मारपीट मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान लहावन गांव निवासी राजेश यादव उर्फ चुटरी और अर्जुन पंडित के रूप में की गई है। ये दोनों अपराधी राजेश यादव के साथ शिक्षकों के साथ मारपीट में शामिल थे। शिक्षकों की पिटाई के बाद से शिक्षक विद्यालय नहीं आ रहे हैं और शिक्षकों में दहशत का माहौल है।
बताया जा रहा है कि अपराधियों ने शिक्षक से पांच हजार रुपए की मांग की थी। शिक्षक ने वह रुपए देने से इनकार कर दिया था जिसके बाद अपराधियों ने शिक्षक के साथ मारपीट की थी। घटना के बाद से क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है। स्कूल के शिक्षक और छात्र इतने डरे हुए हैं कि मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ के आश्वासन के बावजूद स्कूल आने से कतरा रहे हैं।
मुख्य सचिव ने शुक्रवार को घटनास्थल का दौरा किया था, जहां शिक्षकों ने रोते हुए पूरी घटना सुनाई और वहां से ट्रांसफर की मांग की थी। मुख्य सचिव ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था लेकिन इसके बाद भी शिक्षक अभी तक विद्यालय नहीं लौटे हैं।
दो गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार
झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपी राजेश यादव पुलिस को चकमा देकर लगातार फरार चल रहा है। पुलिस झारखंड और पश्चिम बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों में उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है। राजेश यादव पुलिस के डर से लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है, जिससे पुलिस को उसकी गिरफ्तारी में कठिनाई हो रही है।
सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद शिक्षकों में डर
सिमुलतला थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सभी शिक्षकों को सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है। लेकिन इसके बावजूद शिक्षक स्कूल नहीं लौट रहे हैं, जिसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई है। डॉ एस सिद्धार्थ ने शिक्षकों को अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और सुरक्षा का भरोसा दिया था, लेकिन अब भी शिक्षकों का भय खत्म नहीं हुआ है।
कुख्यात अपराधी राजेश यादव पर दर्ज हैं कई मामले
राजेश यादव इलाके का कुख्यात अपराधी है और उस पर हत्या, लूट, अपहरण, रंगदारी सहित दर्जनों मामले बिहार और झारखंड में दर्ज हैं। प्रशासन उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चला रहा है, ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा कायम किया जा सके।
यह भी पढ़ें- Vaishali DM के विरोध में उतरे राजस्व विभाग के कर्मी, इस वजह से बैठ गए धरना पर…
जमुई से ब्रह्मदेव यादव की रिपोर्ट
Teachers Teachers Teachers Teachers
Teachers