कापासारा आउटसोर्सिंग में ब्लास्टिंग, पत्थर से दो बच्चे घायल

ग्रामीणों ने किया आउटसोर्सिंग में हंगामा

निरसा (धनबाद) : कापासारा आउटसोर्सिंग में ब्लास्टिंग- जिला अंतर्गत निरसा विद्यानसभा के

ईसीएल मुगमा क्षेत्र अधीनस्थ कापासारा आउटसोर्सिंग में हैवी ब्लास्टिंग किया गया.

ब्लास्टिंग से उड़े पत्थर से स्टेशन रोड मुगमा स्थित दुर्गा मंदिर के समीप मैदान में खेल रहे

चार वर्षीय साहिल भुइंया व 12 वर्षीय निरज सिंह बुरी तरह से घायल हो गया.

blasting1 22Scope News

कापासारा आउटसोर्सिंग में ब्लास्टिंग: आक्रोशित ग्रामीणों ने कार्य ठप कर किया हंगामा

इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने आउटसोर्सिंग में पहुंचकर कार्य ठप कर हंगामा किया. हंगामें की सूचना

पाकर आउटसोर्सिंग प्रबंधन घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने घटना की सूचना निरसा थाना की पुलिस को दी.

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामला शांत कराया.

blasting12 22Scope News

हैवी ब्लास्टिंग से सहमे ग्रामीण

ग्रामीणों का कहना है कि इसीएल प्रबंधन द्वारा आये दिन हैवी ब्लास्टिंग करने से स्टेशन रोड मुगमा

के निजी आवासों में कंपन होता है. मानो ऐसा प्रतीत होता है कि भुकंप आ गया हो.

लोगों को ब्लास्टिंग के समय डर व सहम कर जीना पड़ रहा है.

लोगों का कहना है कि प्रबंधन ब्लास्टिंग करें परंतु नियमों को ताक पर रखकर न करें.

कापासारा आउटसोर्सिंग में ब्लास्टिंग: एक महीना पहले भी हुआ था हैवी ब्लास्टिंग

बता दें कि ईसीएल मुगमा एरिया की कापासारा आउटसोर्सिंग में एक महीने पहले भी हैवी ब्लास्टिंग हुआ था.

जिसके बाद पत्थर उड़कर मां वैष्णो देवी मंदिर के आसपास आ गिरा. इससे कई ग्रामीण बाल-बाल बच गये थ.

पत्थर गिरने से कोयला चुनने आए लोगों के बीच अफरातफरी मच गई थी. लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया.

शोर सुनकर ब्लास्टिंग कर्मी ने काम बंद कर दिया. मां वैष्णो दुर्गा मंदिर के पास बसे ग्रामीणों में

कापासारा आउटसोर्सिंग जाकर ब्लास्टिंग का विरोध किया. ग्रामीणों ने ब्लास्टिंग कार्य में लगे अधिकारियों

व कर्मियों की लापरवाही के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है. कापासारा आउटसोर्सिंग

से महज 50 से 100 फीट की दूरी पर करीब एक दर्जन आवास अवस्थित हैं.

ब्लास्टिंग से कई घरों में दरारें पड़ चुकी हैं.

रिपोर्ट: संदीप कुमार शर्मा

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img