Deoghar: सारठ बिजली अवर प्रमंडल क्षेत्र में अवैध बिजली कनेक्शन के विरुद्ध सहायक अभियंता शुमेस कुमार के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है और जुर्माना भी लगाया जा रहा है।
हालांकि इसी क्रम में लुखिया डहुआ गांव के निवासी मोहम्मद अरमान और रिजवान आलम ने बिजली विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि वे नियमित उपभोक्ता हैं और समय पर बिजली बिल जमा करते हैं, फिर भी विभाग ने मनमाने ढंग से उन पर एफआईआर दर्ज कर जुर्माना ठोका है।
अवैध बिजली पर विवादः इन उपभोक्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर विभाग का यह अनुचित रवैया जारी रहा तो वे न्यायालय का सहारा लेंगे। वहीं सहायक अभियंता शुमेस कुमार ने स्पष्ट किया कि कार्रवाई सिर्फ अवैध कनेक्शनधारियों के खिलाफ की जा रही है। उन्होंने उपभोक्ताओं के आरोपों को निराधार बताया।
रिपोर्ट : हरे कृष्ण मिश्र