Thursday, July 10, 2025

Related Posts

Hazaribagh : सांसद मनीष जायसवाल ने किया बिजली विभाग के जीएम कार्यालय का घेराव, मौजूद रहे कई विधायक…

Hazaribagh : हजारीबाग में लचर विद्युत व्यवस्था को लेकर सांसद मनीष जायसवाल ने हजारीबाग जीएम कार्यालय का घेराव करते हुए महाधरना दिया है. दरअसल हजारीबाग में पिछले 20 दिनों से बिजली की स्थिति बेहद खराब हो गई है. शहर में महज 4 से 5 घंटा ही बिजली रह रही है वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में एक-दो घंटा. इसे देखते हुए यह घेराव किया गया है. जिसमें भारतीय जनता पार्टी के तीन विधायक सदर प्रदीप प्रसाद, बरही विधायक मनोज यादव और बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी समेत सैकड़ों आम जनता का भी समर्थन संसद को मिला है.

ये भी पढे़ं- Palamu Incident : एक लोटे ने ले ली बाप-बेटे की जान, कुंए में दम घुटने से दर्दनाक मौत… 

Hazaribagh : आम क्या खास सभी लचर विद्युत व्यवस्था से परेशान हैं

हजारीबाग में पिछले 20 दिनों से क्या आम क्या खास सभी लचर विद्युत व्यवस्था से परेशान हैं. जहा आम लोग भीषण गर्मी में बिना बिजली के रहने को मजबूर हैं तो दूसरी ओर व्यवसायी भी परेशान है. फैक्ट्री में उत्पादन पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है. पिछले दिनों सामान्य विद्युत उपलब्ध कराने को लेकर सांसद मनीष जायसवाल ने बिजली विभाग के जीएम से मुलाकात भी किया था.

ये भी पढे़ं- Jamshedpur : रातों-रात पुलिस का ऑपरेशन क्लीन, 77 वारंटी दबोचे गए… 

Hazaribagh : प्रदर्शन के दौरान मनीष जायसवाल
Hazaribagh : प्रदर्शन के दौरान मनीष जायसवाल

उनको अल्टीमेटम दिया था कि 2 दिनों के अंदर अगर बिजली व्यवस्था दुरुस्त नहीं होगी तो कार्यालय का घेराव होगा. दो दिनों तक स्थिति में सुधार नहीं हुई तो हजारीबाग के भाजपा सांसद मनीष जायसवाल ने जीएम कार्यालय का घेराव किया है. उनके साथ सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, बरही विधायक मनोज यादव और बड़का गांव विधायक रोशन लाल चौधरी भी शामिल हुए. इस आंदोलन में आम जनता का भी भरपूर सहयोग मिला.

भी पढे़ं- Big Breaking : हो गया ऐलान, जनगणना की अधिसूचना जारी, इतने चरणों में होगा… 

सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग में विद्युत व्यवस्था की हालत बहुत खराब है. चेतावनी देने के बाद भी बिजली दुरुस्त नहीं हुई. विभाग का रोना है कि डीवीसी बिजली नहीं दे रही है. आम जनता को इससे सरोकार नहीं है. इन्होंने कहा कि आम जनता बिजली बिल देती है. ऐसे में बिजली भी यहां के लोगों को चाहिए. इन्होंने यह कहा कि जब ऐलान किया गया बिजली कार्यालय का घेराव किया जाएगा तो बीते रात से बिजली भी उपलब्ध किया जा रहा है. जो यह दर्शाता है कि यहां के अधिकारी दूसरे जुबान पर विश्वास करते हैं.

भी पढे़ं- RIMS में बिरहोर नवजात की मौत पर गंभीर जांच, तीन सदस्यीय टीम गठित…

बिजली विभाग हजारीबाग के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है-विधायक प्रदीप प्रसाद

सांसद के धरना में शामिल विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि जिस प्रकार से बिजली विभाग हजारीबाग के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है इसे देखते हुए आने वाले समय में इससे भी बड़े आंदोलन तैयारी चल रही है अगर बिजली विभाग आज से बिजली व्यवस्था को सही तरीके से एवं अनवरत चालू नहीं करता है तब तक वह लोग धरने से नहीं हटेंगे.

Hazaribagh : सांसद मनीष जायसवाल ने किया बिजली विभाग के जीएम कार्यालय का घेराव, मौजूद रहे कई विधायक...

हजारीबाग विद्युत विभाग हजारीबाग क्षेत्र के जीएम दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि पिछले दिनों डीवीसी की ओर से पर्याप्त बिजली नहीं दी जा रही थी. जिस कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई थी. पिछले दो दिनों से डीवीसी बिजली दे रही है. स्थिति में सुधार हुआ है. कुछ टेक्निकल समस्या हुई थी उसे दुरुस्त किया जा रहा है. बहुत जल्द सामान्य स्थिति बहाल हो जाएगी.

विद्युत उपलब्ध कराने के लिए वचनबद्ध है विभाग-जीएम

इन्होंने यह भी कहा कि विभाग आम जनता को सामान्य विद्युत उपलब्ध कराने के लिए वचनबद्ध है. साथ ही उन्होंने कहा कि धरना समाप्त करने के लिए सांसद महोदय उन्हें दिए गए आश्वासन को लिखित रूप में मांगा है वह उन्हें लिखित देने को तैयार है और थोड़ी देर में लिखित तौर पर यह देंगे कि अब बिजली की समस्या उत्पन्न नहीं होगी.

ये भी पढे़ं- Dhanbad : महुदा में दो पक्षों में हिंसक झड़प, जमकर चले लाठी डंडे, फोर्स तैनात… 

हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने जन समस्या को लेकर बिजली जीएम ऑफिस का घेराव किया है. तो दूसरी ओर विभाग का कहना है कि व्यवस्था दुरुस्त कर दिया गया है जो कहीं ना कहीं संसद के द्वारा किए गए धरना प्रदर्शन का ही असर है कि बिजली व्यवस्था अब दुरुस्त होती हुई दिखाई दे रही है.

शशांक शेखर की रिपोर्ट–

ये भी जरुर पढे़ं——

Dumka Murder : भाभी के प्यार में पागल देवर ने कर दी हद पार, भागने से मना करने पर… 

Bokaro : तालाब में तैरता हुआ शव मिलने से मची हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस… 

Gumla : खेत पटाने के दौरान करंट की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत… 

Dhanbad : जंगल में पेड़ से लटकता हुआ युवती का शव मिलने से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस… 

Ranchi में कानून का डंडा! जवान पर हमला करने वाले बदमाश धराए, पुलिस ने सड़क पर सरेआम कराई परेड… 

RIMS-2 पर बवाल! आदिवासी बोले-नहीं देंगे ज़मीन, 18 जून को राजभवन के समक्ष विरोध-प्रदर्शन… 

Hazaribagh : जंगल में कब्र खोदकर निकाला गया अज्ञात युवती का शव, मौत का सुराग पता लगाने में जुटी पुलिस…

Kedarnath Helicopter Crash पर गरजे इरफान, आखिर कब जागेगी मोदी सरकार? 

Ranchi : राजद झारखंड प्रदेश अध्यक्ष चुनाव में हंगामा, दो दावेदारों का नामांकन रद्द…