दो दिवसीय स्व अर्जुन बैठा मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट संपन्न

रांचीः गांधीनगर बैंडमिंटन एकेडमी कि ओर से कांके रोड में दो दिवसीय स्व अर्जुन बैठा मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन किया गया. जिसमें मुख्य अथिति के रूप में पलामू के पूर्व सांसद ब्रजमोहन राम, भारतीय जनता पार्टी अनुसूसुचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी और समाजसेवी विवेक झा उपस्थित थे.

वहीं विशिष्ठ अथिति के रूप में भारतीय जनता युवा मोर्चा कला और खेल प्रकोष्ठ के संयोजक आशुतोष द्विवेदी, समाजसेवी आनंद कुमार साही और नितिन प्रसाद उपस्थित थे. इस अवसर पर 50 खिलाड़ियों ने भाग लिया. सभी ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया. इस अवसर पर खेल प्रशिक्षक गोविंद झा, डी दास, कौशल कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार हैः

सीनियर वर्ग में – प्रथम तन्मय और द्वितीय जोहेब रहे।

जूनियर वर्ग में – प्रथम तेजस, द्वितीय अनुराग और तृतीय संयुक्त रूप से अविनाश और धनजय रहे।

रिपोर्टः नीरज कुमार

Share with family and friends: