Sunday, September 28, 2025

Related Posts

Simdega- वज्रपात की चपेट में आकर दो की मौत, मृतक में एक नवोदय विद्यालय का छात्र

Simdega- ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के कसडेगा गांव में वज्रपात की चपेट में आकर तीन लोग झुलस गए. परिजनों के द्वारा तत्काल सभी को सदर अस्पताल, सिमडेगा लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीसरे व्यक्ति का इलाज चल रहा है, उसकी हालत भी गंभीर बतलायी जा रही है.

बतलाया जा रहा है कि 20 वर्षीय अभिषेक लोहरा, 13 वर्षीय जंगल केरकेट्टा, और 65 वर्षीय हरि लोहरा जानवर चराने गया था. इस बीच बारिश होने लगी, बारिश होता देख कर तीनों एक पेड़ के नीचे छुपने चले गये, अभी ये लोग पेड़ के नीचे आये ही थे कि कड़क के साथ बिजली चमकी और तीनों वज्रपात की चपेट में आकर झुलस गये. जिसके दोनो युवकों की मौत हो गयी, जबकि हरि लोहरा का इलाज चल रहा है.  बतलाया जा रहा है कि अभिषेक नवोदय विद्यालय में 12वीं का छात्र था.

राज्य के 06 जिलों में वज्रपात से 11 लोगों की मौत

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe