Rims के परिजन विश्राम गृह में शराब पार्टी करने का दो डॉक्टरों पर आरोप!

Rims के परिजन विश्राम गृह में शराब पार्टी करने का दो डॉक्टरों पर आरोप!

रांची: Rims में परिजन विश्राम गृह का उद्घाटन हुए अभी एक महीना भी नहीं हुआ है लेकिन यह पुरा भवन लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। उद्घाटन के कुछ दिनो के बाद ही भवन में चोरी की घटना हुई थी जिसका उद्भेदन अभी तक हुआ नहीं है लेकिन एक बार फिर रिम्स में परिजन विश्राम गृह में डॉक्टरो की शराब पार्टी का मामला सामने आया है।

पावरग्रिड के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार अहले सुबह करीब 3 बजे कुछ डॉक्टर शराब के नशे में धुत होकर विश्राम गृह में घुसे। यहां भी शराब पार्टी की और पहले तल्ले में लगे मैट्रेस की चाेरी की

इसकी जानकारी मिलने पर पावर ग्रिड के कर्मियों ने दो डॉक्टरों को पकड़ कर बरियातू पुलिस को सौंप दिया। वहीं, विश्राम गृह का काम देख रहे सुशांत पाल ने बताया कि पावर ग्रिड द्वारा निर्मित परिजन विश्राम गृह में कुछ दिन पहले चोरी हो गई थी इस कारण भवन की निगरानी गढ़ा दी गई थी । इस कारण चोरी करते डॉक्टरों पकड़ में आ गये। जब डॉक्टरों को पकड़ा गया तो इस पर वे बहस करने लगे। पावर ग्रिड के अधिकारी को धमकी दी कि यह हमारा रिम्स है। तुम्ने पैसा लगा दिया है तो यह बिल्डिंग तुमारी नहीं हो गई।

इस मामले में रिम्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉ राजीव रंजन ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि कुछ स्टूडेंट्स की इंटर्नशिप 2-4 दिनों में खत्म होने वाली है। वे इसे लेकर सेलिब्रेट कर रहे थे। इस दौरान कुछ स्टूडेंट्स विश्राम गृह के पास जमा हुए थे के पास भी जमा हुए थे।

इनमें एक इंटर्न विश्राम गृह के अंदर जरूर गया था, फिर वह बाहर आ गया। जहां तक मैट्रेस चोरी की बात है तो यह आरो के पास भी जमा हुए थे। इनमें एक इंटर्न विश्राम गृह के अंदर जरूर गया था, फिर वह बाहर आ गया। जहां तक मैट्रेस चोरी की बात है तो यह आरोप गलत है। जांच में ऐसा कुछ भी नहीं पाया गया। डीन स्टूडेंट वेलफेयर की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय कमेटी बनाई जा रही है, जो पूरे मामले की जांच करेगी।

Share with family and friends: