आरा : भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के खंडोल एवं सरैया गांव के बीच अज्ञात बालू लदे ट्रक में बाइक सवार दो दोस्तों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक की मौत हो गई। इलाज के लिए संदेश रेफरल अस्पताल ले जाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
जानकारी के अनुसार, मृतक अजीमाबाद थाना क्षेत्र के मिल्की गांव निवासी स्व. राजबली सिंह का 20 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार है, वह इंटर का छात्र था। जबकि जख्मी उसका दोस्त उसी गांव के निवासी विजेंद्र महतो का 18 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार है। इधर, मृतक के परिजन ने बताया कि रविवार की सुबह वह अपने दोस्त नीतीश कुमार के साथ बाइक से किसी काम से संदेश जा रहा था। इस दौरान खंडल एवं सरैया गांव के बीच यह घटना घट गई।
यह भी देखें :
दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर ट्रेन से गिरकर एक अधेड़ की मौत
दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर सिकरिया हाल्ट पर शनिवार के दोपहर ट्रेन से गिरकर एक अधेड़ की मौत हो गई। इलाज के दौरान सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा। जानकारी के अनुसार, मृतक शाहपुर थाना क्षेत्र के सरना गांव निवासी स्व. गया राम के 55 वर्षीय पुत्र सुदामा राम है एवं वह पेशे से मजदूर थे। इधर, मृतक के परिजन ने बताया कि शनिवार की सुबह वह पैसेंजर ट्रेन पर सवार होकर अपनी बेटी के ससुराल वरुणा गांव गए थे। शनिवार की दोपहर वह जब पैसेंजर ट्रेन से वापस घर लौट के क्रम में सिकरिया हाल्ट के समीप ट्रेन से उतर रहे थे। उसी दौरान वह असंतुलित होकर ट्रेन से गिर पड़े और गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
यह भी पढ़े : RLJP के प्रवक्ता पर हमला, गाड़ी की टक्कर के बाद हुआ भारी हंगामा
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट