पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटना में दो की मौत

जहानाबाद: पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग के कडौना ओपी के समीप दो बाइक की टक्कर में रेलवे ड्राइवर समेत दो लोगों की मृत्यु हो गयी. जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे ईलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें एक मृतक की पहचान रेलवे ड्राइवर प्रमोद कुमार बीबीपुर निवासी बताया जाता है. वहीं दूसरे व्यक्ति मणिकांत कुमार शाहबाजपुर का निवासी बताया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि कडौना ओपी की पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी और पुलिस के डर से भागने के दौरान दो बाइक की आपस मे भिडंत हो गयी. जिससे दो बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं मोटरसाइकिल सवार बच्चा घायल होगया. इस घटना के बाद सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. इस घटना की सूचना मृतक के परिजन को दी गयी. मृतक के परिजन का रोते-रोते बुरा हाल है. गौरतलब हो कि जिले में एसपी के निर्देश पर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया है और यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों से जुर्माना वसूल कर कार्रवाई की जा रही है. इसी डर से मोटरसाइकिल सवार इतने भयभीत हो गए कि जान की परवाह किए बिना भागने लगे. जिस कारण से युवा दुर्घटना के शिकार हुए.

इस घटना के बाद मृतक के परिजन पुलिस पर ही सवालिया निशान उठाने लगे. जिस तरह से आज वाहन चेकिंग के नाम पर मौत हुई है. इसमें कडौना ओपी पुलिस कहीं ना कहीं संदेह के घेरे में है. वहीं घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने पटना गया राष्ट्रीय राजमार्ग को कड़ौना ओपी के समीप जाम कर दिया है. उन्होंने कुछ देर तक सड़क पर शव रख कर प्रदर्शन भी किया. वहीं जाम की सूचना पाकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने-बुझाने में जुटे हुए हैं. इस घटना के कारण आस-पास के लोग भी सहमे हुए दिख रहे हैं. घटना का कारण जो भी हो, लेकिन जिस तरह से बीच सड़क के बीच दो लोगों की मौत हुई है. उसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया जा रहा है. फिलहाल मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया है और घायल का प्राथमिक उपचार अस्पताल में जारी है.

रिपोर्ट- राम पाठक

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img