Aurangabad– मदनपुर थाना क्षेत्र के रानीगंज गांव में जहरीली शराब पीने से दो मजदूरों की मौत हो गयी. मतृक की पहचान कृष्णा राम और संजय राम के रुप में हुई है.
कृष्णा राम मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता था, जबकि संजय राम फुसरो, झारखंड का रहने वाला है. वह अपनी बहन के घर पर रानीगंज आया हुआ था.परिजनों का कहना है कि दोनों रात में शराब पीकर घर आये थे, घर आने पर आंख में दर्द की शिकायत होने लगी. इसके बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी और आखिरकार दोनों की मौत हो गयी. इस मामले में एसपी कान्तेश कुमार ने बताया कि जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हुई है. घटना के बाद पुलिस ने शराब की बिक्री करने वाले तीन लोगों को पकड़ा है. इसके साथ ही प्रभारी सुदर्शन चौधरी और चौकीदार को निलंबित कर दिया गया है. डीएसपी गौतम शरण ओमी के नेतृत्व में पुलिस की 10 टीम आसपास के गांवों में छापेमारी कर रही है.
बता दें कि पूरे बिहार में पूर्ण रुप से शराबबंदी लागू है, बावजूद इसके बिहार के अलग-अलग हिस्से से जहरीली शराब से मौत की खबरें आते रहती है. हर मौत के बाद प्रशासन मुस्तैद होता है, लेकिन बाद में प्रशासन के तरफ से भी कोताही बरते जाने लगती है. जबकि शराबबंदी को सफल बनाने की पूरी जिम्मेवारी स्थानीय प्रशासन पर है.
रिपोर्ट दीनानाथ