मुजफ्फरपुर : बेला औद्योगिक एरिया में स्नैक्स फैक्ट्री के बॉयलर ब्लास्ट से केसरिया पंचायत के भेड़िहारी गांव में मातम पसर गया. हादसे में नरकटियागंज के दो मजदूरों की मौत हो गयी है. वहीं दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं. मृतकों की पहचान केसरिया पंचायत के भेड़िहारी गांव के धोबहा टोला निवासी ओमप्रकाश राय और मेयान सहनी के रूप में हुई है. घटना में भेड़हिारी टोला के नंदकिशोर राय और विशाल कुमार घायल हो गये हैं.
दोनों घायलों का इलाज मुजफ्फरपुर में चल रहा है. चारों स्नैक्स फैक्ट्री के बगल में स्थित चूड़ा मिल में काम करते थे. रविवार को हुए बॉयलर ब्लास्ट में चारों लोग उसकी चपेट में आ गये. बताया जा रहा है कि ओमप्रकाश राय व मेयान सहनी चूड़ा मिल में उस समय काम कर रहे थे. जबकि विशाल और नंदकिशोर राय वहीं पास में ही बैठे थे. ओमप्रकाश राय के पिता पारस राय ने बताया कि बेटे की मौत की खबर रविवार की देर शाम में मिली. वहां काम करने वाले गांव के अन्य मजदूरों ने चूड़ा मिल की दीवार ढहने और उसमें दब कर मौत की सूचना दी. सूचना मिलते ही बहू रीना देवी और मेयान सहनी की पत्नी शुभावती देवी परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मुजफ्फरपुर रवाना हो गई. मुखिया प्रतिनिधि नसीम अनवर उर्फ रिंकु ने बताया कि दोनों का शव अभी तक गांव नहीं पहुंचा है. दोनों घायलों की स्थिति फिलहाल सामान्य बनी हुई है.
रिपोर्ट : गोयल चंदन
मुजफ्फरपुर से शाहबाज नदीम आईपीएल 2022 में लखनऊ टीम से खेलेंगे, शहर में खुशियों की लहर