Hazaribagh: टोटो में महिला के पर्स से दो लाख रुपये गायब

Hazaribagh

Hazaribagh: चोरों ने टोटो में एक महिला के पर्स से 2 लाख रुपये पार कर दिये। पीड़िता सरोज देवी पति स्वर्गीय बसंत नारायण सिंह हजारीबाग जिले के चानो गांव की रहने वाली है। वह आज अपने घर से 200000 रुपये लेकर चानो से हजारीबाग के डिस्ट्रिक मोड चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया में अपना पैसा जमा कराने आ रही थी।

Hazaribagh: पर्स से दो लाख रुपये गायब

पीड़ित सरोज देवी ने बताया कि वह अपने घर चानो से टोटो में सवार हुई। जब वह टोटो में बैठी तो टोटो में पहले से एक लड़की भी बैठी हुई थी। कुछ दूर चलने पर दो महिलाएं भी टोटो में सवार हो गई। उनके पास एक 9-10 महीने का बच्चा भी था। महिलाओं के पास एक थैला था। वह थैला उन लोगों ने पीड़ित सरोज देवी के पर्स के ऊपर रख दिया, जिस पर्स में पीड़िता अपना 200000 रुपये लेकर बैंक जा रही थी।

पीड़िता ने बताया कि बच्चा बार-बार नीचे से उनके पर्स में मार रहा था, जिस पर उन्होंने आपत्ति भी जताई थी। बार-बार ऐसा करने पर उन्हें लगा कि छोटा बच्चा है। इस बीच अंदर महिलाओं ने पर्स काटकर 200000 रुपये गायब कर दिये। जब वह बैंक ऑफ इंडिया के पास उतरी। उससे पहले दोनों महिलाएं टोटो से उतर गई थी।

Hazaribagh: बैंक में जमा कराने जा रही थी रुपये

बैंक ऑफ इंडिया पास उतारने के बाद उन्होंने अपना पर्स को चेक किया तो उनके पर्स से रुपये गायब थे। उन्होंने यह भी बताया की बैंक आफ इंडिया आने के लिए जिस रास्ते का उपयोग आमतौर पर सभी लोग करते हैं। टोटो वाले ने भी उस रास्ते का उपयोग न करके लंबी दूरी का रास्ता तय किया था।

Share with family and friends: