Bokaro: जिले की बालीडीह पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चोरी की घटना का उद्भेदन कर दिया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी की गई 12 वोल्ट की चार बैटरी, चोरी में उपयोग किए गए रिंच आदि के साथ दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।
Bokaro: चोरी का खुलासा
प्रेस वार्ता के दौरान मामले को लेकर मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता ने बताया कि 5 जनवरी की रात रेलवे स्टेशन के समीप लगे जिओ के टावर में लगी डीजी की चार बैटरी चोरी की गई थी। उसके सुपरवाइजर उपेंद्र कुमार विश्वकर्मा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
मामले की जांचोपरान्त गठित टीम ने मामले का उद्भेदन किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया है। इस मामले एक अन्य अपराधी अभी भी फरार है।
चुमन कुमार की रिपोर्ट