जहानाबाद: जिले के पाली थाना क्षेत्र के नगमा गांव में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें गहरे पानी में डूबकर दो सगी बहनों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान रुदल बिंद की 13 वर्षीय पुत्री अंजू कुमारी और 11 वर्षीय संजू कुमारी के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, गांव की चार लड़कियां पास के नहर के समीप शौच करने गई थीं। इसी दौरान एक लड़की का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में गिर गई।
उसे बचाने के लिए उसकी छोटी बहन संजू कुमारी ने पानी में छलांग लगा दी, लेकिन वह खुद भी डूबने लगी। दोनों को बचाने के प्रयास में अन्य दो लड़कियां भी पानी में उतर गईं, जिससे सभी की जान खतरे में पड़ गई। तभी मौके से गुजर रहे एक ग्रामीण ने पानी में डूब रही लड़कियों को देखकर तुरंत पानी में कूदकर दो लड़कियों की जान बचा ली। हालांकि, अंजू और संजू पानी की गहराई में समा चुकी थीं। बाद में स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों के शव बाहर निकाले गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के धराली हादसे में बेतिया के 11 मजदूर लापता, एक ही परिवार के…
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
जहानाबाद से मुजफ्फर इमाम की रिपोर्ट