Desk. एक सरकारी स्कूल में उस वक्त शर्मनाक दृश्य देखने को मिला जब शिक्षा के मंदिर में दो शिक्षक आपस में भिड़ गए। विज्ञान शिक्षक विनीत दुबे और हिन्दी शिक्षक कश्यप के बीच समय पर स्कूल न पहुंचने को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि मामला मारपीट तक जा पहुंचा। घटना छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के धारासीव सरकारी हाई स्कूल की है।
स्कूल में दो शिक्षक आपस में भिड़े
मामले की शुरुआत तब हुई जब विज्ञान शिक्षक विनीत दुबे समय पर क्लास में पहुंचे और अनुपस्थित हिन्दी शिक्षक की क्लास को पढ़ाने लगे। कुछ देर बाद पहुंचे हिन्दी शिक्षक कश्यप को यह बात बुरी लगी और उन्होंने गुस्से में क्लास के अंदर ही विनीत दुबे पर हमला कर दिया। देखते ही देखते क्लासरूम लात-घूंसों और गाली-गलौज का अखाड़ा बन गया। डर के मारे छात्र-छात्राएं क्लास से बाहर भाग निकले। पूरा घटनाक्रम स्कूल में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया।
स्टाफ रूम तक पहुंची लड़ाई
मारपीट केवल क्लासरूम तक ही सीमित नहीं रही, दोनों शिक्षक स्टाफ रूम में भी भिड़ गए। इस दौरान एक शिक्षक ने दूसरे का वीडियो बनाना शुरू किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों शिक्षकों को एक-दूसरे को गालियां देते और आरोप लगाते हुए देखा जा सकता है।
वहीं घटना के बाद गांव में यह चर्चा गर्म है कि “गुरुजी खुद समय पर नहीं आते, और जो पढ़ा रहे हैं, उन्हीं पर हमला कर देते हैं।” अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या ऐसे शिक्षकों के हाथों बच्चों का भविष्य सुरक्षित है?
विभागीय कार्रवाई की मांग
वहीं घटना का वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग पर भी सवाल उठने लगे हैं। अभिभावकों और ग्रामीणों ने तत्काल विभागीय कार्रवाई की मांग की है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
Highlights