जहानाबाद: जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र में अंतिम चरण में मतदान को लेकर नामांकन प्रक्रिया जारी है। इस दौरान शुक्रवार को जहानाबाद लोकसभा सीट से दो बार के सांसद अरुण कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया। अरुण कुमार ने जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष बसपा के सिंबल पर अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद उन्होंने लोगों और पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस बार जहानाबाद में मेरी लड़ाई नहीं है।
यहां के एक प्रत्याशी एम्बुलेंस घोटाला वाले हैं तो दूसरे प्रत्याशी संसद में महिला बिल का विरोध करने वाले। इस बार जनता जनता दोनों को दरकिनार कर अपनी आवाज को संसद में बुलंद करने के लिए मुझे अपना समर्थन देगी। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि मैं कभी किसी के आगे झुका नहीं हूं।
जहानाबाद के शिक्षा स्वास्थ्य, सड़क आदि के लिए काम करना मेरी प्राथमिकता है। नामांकन दाखिल करने के बाद बसपा प्रत्याशी डॉक्टर अरुण कुमार जैसे ही जिलाधिकारी के कार्यालय से बाहर निकले भारी संख्या में उपस्थित उनके समर्थकों ने उन्हें फूल माला से लाद दिया। नामांकन के बाद गांधी मैदान में आयोजित सभा को संबोधित किया।
जहानाबाद से गौरव सिन्हा की रिपोर्ट
यह भी पढ़ें- MOKAMA में तीन वर्षीय बच्चा की मौत, लोगों ने ये आरोप लगा किया हंगामा
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
BSP BSP BSP
BSP
Highlights