Ranchi : राजधानी रांची से वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों का नाम मो इबरार आलम और पप्पू सिंह है। दोनों की गिरफ्तारी सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के एक घर से की गई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से कई वाहन भी जब्त किया है।
ये भी पढ़ें- Palamu : राज्य सरकार के तुगलकी फरमान के कारण 12 अभ्यर्थियों ने अपनी जान गंवायी-अमर बाउरी का बड़ा आरोप…
बतातें चलें कि कांके रोड के सीएमपीडीआई के अधिकारी धीरज कुमार के वाहन की चोरी कर ली गई थी जिसके बाद धीरज ने गोंदा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। जिसके बाद मामले की छानबीन के दौरान पुलिस ने वाहन चोर गिरोह तक पहुंची। पुलिस ने मामले में एक आरोपी पप्पू सिंह को चोरी के वाहनों के साथ पकड़ा।
Ranchi : चोरी के वाहन का नंबर बदलकर बेच देते थे आरोपी
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह शहर में वाहन चोरी करने का काम करता है। चोरी के वाहनों को वह राज्य के कई हिस्सों में बेच देता है। चोरी के वाहनों को वह अपने दोस्त इबरार हो बेच देता था। जिसके बाद पुलिस ने सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के एक घर से सीएमपीडीआई के अधिकारी धीरज कुमार की चोरी की गई वाहन बरामद किया।
ये भी पढ़ें- Ranchi : फीस नहीं भरने पर छात्रों को स्कूल से निकाला, परिजनों ने मचाया हंगामा…
पप्पू सिंह की निशानदेही पर पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के एक अन्य आरोपी मो इबरार को पलामू से गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से चोरी के कई वाहन बरामद किया है। इनका गिरोह चोरी किये गये वाहनों को चोरी करने के बाद उनके नंबर प्लेट बदल लेते थे और वाहन को बेच देते थे।