सरायकेला : सरायकेला जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र के एक रिहायशी अपार्टमेंट में देह व्यापार चलाए जाने की सूचना पर गुरुवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं और एक पुरुष को संदिग्ध अवस्था में हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई आरआईटी थाना अंतर्गत अर्थ एनक्लेव अपार्टमेंट के एक फ्लैट में की गई।
आरआईटी थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि उक्त अपार्टमेंट में अनैतिक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इसके आलोक में गुरुवार को पुलिस टीम ने छापेमारी की। फ्लैट में पुलिस को दो महिलाएं और एक पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में मिले, जिन्हें तत्काल हिरासत में लेकर थाना लाया गया।
स्थानीय लोगों ने दी थी सूचना
थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों की भी लगातार शिकायतें मिल रही थीं। लोगों का कहना था कि शांतिपूर्ण रिहायशी इलाके में इस तरह की गतिविधियां समाज के लिए खतरा बनती जा रही हैं। इन्हीं शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने सटीक योजना बनाकर कार्रवाई की।
जांच के बाद होगी कानूनी कार्रवाई
फिलहाल पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जांच के बाद यदि पुष्टि होती है कि ये लोग देह व्यापार में संलिप्त हैं, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी ने बताया कि यह पहला मौका है जब आरआईटी थाना क्षेत्र के किसी रिहायशी अपार्टमेंट में देह व्यापार से संबंधित मामला सामने आया है।
पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में अनैतिक कार्यों पर अंकुश लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना करते हुए उम्मीद जताई है कि ऐसे मामलों में आगे भी कठोर कदम उठाए जाएंगे।
Highlights