सहरसा: सहरसा (Saharsa) में बीच सड़क पर एक महिला एक दंपत्ति से उलझ पड़ी। महिला के दंपत्ति से उलझने के बाद मौके पर लोग खड़े हो कर पूरा तमाशा देखने लगे। हंगामे के बीच बाद में पता चला कि दंपत्ति के साथ उलझ रही महिला उस व्यक्ति की पहली पत्नी है। मामला Saharsa के सौर बाजार थाना क्षेत्र के डिगा चौक के समीप का है। मामले में बताया जा रहा है कि व्यक्ति राजेश कामत तीन बच्चों का पिता है और उसकी पहले से शादी हो चुकी है। बाद में उसने चोरी छिपे पांच बच्चों की मां से कोर्ट में शादी कर ली।
दोनों की शादी के बारे में कुछ दिनों तक किसी को पता नहीं चला लेकिन एक दिन व्यक्ति की पहली पत्नी ने दोनों को बीच सड़क पर साथ पकड़ लिया। फिर क्या था उसने हंगामा शुरू कर दिया। व्यक्ति की दूसरी पत्नी ने बताया कि उसने राजेश कामत के साथ Saharsa कोर्ट में शादी की है और वह अब अपने नए पति के साथ ही रहना चाहती है। महिला से जब पूछा गया कि उसका पहला पति कहां है तो उसने बताया कि वह अपने पहले पति को बहुत समय पहले छोड़ चुकी है।
यह भी पढ़ें – कानून तोड़ने वाले को तोड़ देगी Bihar Police, CM ने दी खुली छूट
उसने राजेश कामत के साथ कोर्ट में शादी की है और उसी के साथ रहना चाहती है। वहीं दूसरी तरफ व्यक्ति राजेश कामत ने बताया कि वह दोनों पत्नियों को अपने साथ रखना चाहता है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Congress के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ने ग्रहण किया पदभार, कहा…