जमशेदपुर : जमशेदपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए स्कूटी सवार दो युवकों को ब्राउन शुगर बेचते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी सीसीआर डीएसपी ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान दी.
उन्होंने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि साकची थाना अंतर्गत रामलीला मैदान के समीप स्कूटी सवार दो युवक ब्राउन शुगर बेच रहा है. पुलिस ने इस पर जाल बिछाते हुए मौके पर छापेमारी की. जहां पुलिस के हाथ 78 पुरिया ब्राउन शुगर समेत मोबाइल तथा रुपए को जब्त किया. वही धंधे में इस्तेमाल किए जाने वाले स्कूटी को भी पुलिस ने जब्त किया है.
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार दोनों अपराधी सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के सोनू जायसवाल और मोहम्मद साहिल है. अपराधी सोनू जायसवाल पूर्व में भी एक आपराधिक मामले में जेल जा चुका है.
रिपोर्ट : लाला जब़ी