सारण: सारण जिला में पुलिस ने वाहन जांच के दौरान हथियार के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया जबकि एक युवक भागने में सफल रहा। पुलिस ने गिरफ्तार युवकों को जेल भेज दिया। मामले में मांझी थाना के थानाध्यक्ष ने बताया कि बुधवार की देर शाम सूचना मिली कि हथियार से लैस बाइक सवार अपराधी ताजपुर मांझी सड़क से जा रहे हैं। पुलिस ने तत्काल वाहन जांच शुरू कर दिया। इसी क्रम में एक बाइक पर तीन युवक सवार हो कर आए जिन्हे पुलिस ने रुकवाया।
जांच के दौरान एक युवक अँधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहा जबकि दो अन्य युवकों को पुलिस ने तीन देशी कट्टा और दो कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकों की पहचान मांझी थाना क्षेत्र के चेफ़ुल गांव निवासी अनिल गुप्ता के पुत्र अभि गुप्ता उर्फ़ मोहित तथा गैरतपुर निवासी मनन राम का पुत्र आयुष राज के रूप में की गई। पुलिस ने दोनों युवकों को जेल भेज दिया।
यह भी पढ़ें- औरंगाबाद में Honor Killing के दो आरोपी को आजीवन कारावास
सारण से मनोरंजन पाठक की रिपोर्ट
77वें जन्मदिन 77वें जन्मदिन 77वें जन्मदि77वें जन्मदिन77वें जन्मदिनन
Saran Saran Saran
Saran