बोकारो : सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिरसा बासा मोड़ के समीप देर शाम ऑटो एवं पल्सर बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. घटना में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए. जिन्हें जख्मी हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.
घायल युवक सेक्टर 12 निवासी सूरज कुमार व रौशन पात्रा बताये गये हैं. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर थाना लायी हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों वाहन चालक विपरीत दिशा से आ रही थी. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रिपोर्ट: चुमन कुमार
Dhanbad breaking- वाहन पलटने से दो की मौत, आधा दर्जन से अधिक घायल