New Delhi- राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद भार संभालते ही मल्लिकार्जुन खड़गे ने साफ कर दिया है कि उनका इरादा पार्टी और संगठन में बड़े बदलाव का है, पार्टी उदयपुर फार्मूला (Udaipur Formula) पर अब आगे बढ़ेगी और संगठन में 50 फीसदी पदों पर युवाओं को सामने लाया जायेगा. माना जा रहा है कि इस फार्मूला का लागू होते ही कांग्रेस में बड़ा संगठानात्मक बदलाव हो जायेगा, युवा पीढ़ी को संगठन में भागीदारी बढ़ेगी तो पार्टी उर्जावान होकर बाहर निकलेगी. अब सवाल यह भी है कि क्या इसका लाभ सचिन पायलट और दूसरे युवा नेताओं को भी मिलेगा या उन्हे अभी इंतजार करना होगा.
Udaipur Formula के साथ आगे बढ़ेगी कांग्रेस
यहां बता दें कि पार्टी ने उदयपुर शिविर में पार्टी के पचास फीसदी पदों पर
50 से कम उम्र् के युवाओं को लाने का फैसला किया था,
अब कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार संभालते ही मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इसे लागू करने की घोषणा कर दी है.
इसके साथ ही उदयपुर शिविर का एक और प्रस्ताव को लागू करते हुए
राज्य सभा में विपक्ष के नेता पद से इस्तीफे की घोषणा कर दी है.
उदयुपर शिविर में ‘एक नेता एक पद’ का निर्णय लिया गया था.
माना यह भी जा रहा है कि मल्लिकार्जुन खड़गे राजस्थान में कोई बड़ा बदलाव कर सकते हैं.