UGC NET Career 2025 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट दिसंबर 2025 सेशन की परीक्षा तिथियां घोषित कर दी हैं। यह परीक्षा 31 दिसंबर 2025 से 7 जनवरी 2026 तक देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि 7 नवंबर तय की गई है। हर साल दो बार आयोजित होने वाली इस परीक्षा में औसतन 11 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल होते हैं।
UGC NET Career 2025
परीक्षा 85 विषयों के लिए होती है और इसका उद्देश्य जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF), असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी प्रवेश के लिए पात्रता निर्धारित करना होता है। हालांकि, यूजीसी नेट क्वालिफाई करने के बाद उम्मीदवारों के पास केवल अध्यापन या शोध कार्य तक सीमित नहीं, बल्कि चार अन्य क्षेत्रों में भी शानदार करियर अवसर उपलब्ध रहते हैं।
UGC NET Career 2025
पहला विकल्प है पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स यानी पीएसयू में नौकरी। यूजीसी नेट पास उम्मीदवार IOCL, NTPC, ONGC जैसे प्रतिष्ठित सरकारी उपक्रमों में रिसर्च, एचआर, फाइनेंस, मैनेजमेंट और कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन जैसे पदों पर आवेदन कर सकते हैं। कई पीएसयू संस्थान नेट स्कोर के आधार पर सीधे इंटरव्यू के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन करते हैं। शुरुआती पैकेज आठ से बारह लाख रुपए प्रतिवर्ष तक का होता है, जो अनुभव के साथ और भी बढ़ जाता है।
UGC NET Career 2025
दूसरा बड़ा क्षेत्र है EdTech और Online Teaching सेक्टर, जहां नेट क्वालिफाइड उम्मीदवारों के लिए करियर ग्रोथ की असीम संभावनाएं हैं। Unacademy, BYJU’S, Vedantu जैसी एडटेक कंपनियों में ऑनलाइन टीचिंग, कंटेंट डेवलपमेंट, कोर्स डिजाइनिंग और रिसर्च ट्रेनिंग से जुड़े पदों पर काम किया जा सकता है। चयन प्रक्रिया में नेट स्कोर, विषय विशेषज्ञता और मॉक क्लासेज के प्रदर्शन को प्राथमिकता दी जाती है। यहां वेतनमान 40,000 रुपये से लेकर 1.20 लाख रुपये प्रति माह तक होता है।
UGC NET Career 2025
तीसरा अवसर रिसर्च एजेंसियों में उपलब्ध है। इसरो, डीआरडीओ, आईसीएआर और सीएसआईआर जैसी वैज्ञानिक संस्थाएं नेट क्वालिफाइड उम्मीदवारों को रिसर्च प्रोजेक्ट्स और डेटा एनालिसिस के कार्यों में शामिल करती हैं। इन संस्थानों में चयन मेरिट और इंटरव्यू प्रक्रिया पर आधारित होता है। रिसर्च एसोसिएट्स को 58,000 रुपये तक का स्टाइपेंड मिलता है और अनुभव के आधार पर उन्हें विशेष वैज्ञानिक परियोजनाओं में शामिल किया जाता है।
UGC NET Career 2025
चौथा प्रमुख विकल्प है अकादमिक कोऑर्डिनेशन और हायर एजुकेशन सेक्टर, जहां नेट क्वालिफाइड उम्मीदवारों को विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में एकेडमिक कोऑर्डिनेटर, विभागाध्यक्ष (Department Head) या प्रोग्राम डिजाइन एक्सपर्ट के रूप में अवसर मिलते हैं। इन भूमिकाओं में कोर्स प्लानिंग, फैकल्टी सपोर्ट और छात्रों के शैक्षणिक प्रदर्शन की निगरानी जैसी जिम्मेदारियां शामिल होती हैं। इस क्षेत्र में वेतन 30,000 रुपये से 70,000 रुपये प्रति माह तक होता है।
कुल मिलाकर, यूजीसी नेट पास उम्मीदवारों के लिए करियर का दायरा अब केवल शिक्षक बनने तक सीमित नहीं रहा। वे अपनी रुचि और विषय विशेषज्ञता के अनुसार रिसर्च, कॉर्पोरेट, एडटेक, या उच्च शिक्षा जैसे क्षेत्रों में स्थायी और सम्मानजनक करियर बना सकते हैं।
Highlights



































