नवादा:- नवादा के निवासी सुधा डेयरी के इंजीनियर सुजीत कुमार झारखंड के धुर्वा से लापता हो गए हैं. परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. बताया जा रहा है कि सुजीत कुमार नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र अन्तर्गत तारगिर निवासी है. ये रांची के धुर्वा स्थित सुधा डेयरी में इंजीनियर थे. परिजनों ने खाफी-खोजबीन किया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका है तो स्थानीय थाना को लिखित सूचना दिया गया है. परिजनों ने हत्याकर शव गायब करने की आशंका जताया है. घटना को लेकर तफ़्तीश में जुटी है झारखण्ड पुलिस , लेकिन परिवार वाले काफी चिंतित है. अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं मिला है.
4 साल से लापता आर्मी का रिटायर्ड जवान, पत्नी और बच्चे परेशान