Tuesday, September 9, 2025

Related Posts

श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव आज

श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव :नये राष्ट्रपति पर देश की उम्मीदों का भारी बोझ

अभूतपूर्व आर्थिक व राजनीतिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में आज बुधवार को राष्ट्रपति चुनाव होने जा रहा है.

तीन उम्मीदवारों के बीच होने वाले इस चुनावी टक्कर में संसद के सदस्य राष्ट्रपति का चुनाव करेंगे.

नये राष्ट्रपति नवंबर 2024 तक पूर्व राष्ट्रपति राजपक्षे के शेष कार्यकाल के लिए पद पर रहेंगे.

राष्ट्रपति चुनाव को देखते हुए जन सुरक्षा अध्यादेश के तहत सोमवार को ही आपातकाल की घोषणा कर दी गई.

225 सदस्यीय संसद में आज देश के अगले राष्ट्रपति के लिए चुनाव होगा जिसमें तीन उम्मीदवार खड़े हैं-

मौजूदा कार्यकारी राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, दुल्लास अल्हाप्पेरुमा और अनुरा कुमारा दिसायायके.

प्रमुख विपक्षी दल के नेता साजिथ प्रेमदासा ने चुनाव से एकदिन पहले ही

दुल्लास अल्हाप्पेरुमा के समर्थन में अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली.

1978 के बाद यह पहला मौका है जब देश की संसद राष्ट्रपति का चुनाव करेगी.

इस दौरान 1982 से 2019 तक देश के राष्ट्रपति का चुनाव जनता के मतों से होता रहा है.

देश की संसद जिस भी उम्मीदवार को चुनेगी, उसपर देश को संकट से निकलने की उम्मीदों का भारी दबाव होगा.

पिछले राष्ट्रपति गोटाबाया के वित्तीय कुप्रबंधों की वजह से तबाह हुई देश की

अर्थव्यवस्था को दोबारा पटरी पर लाना सबसे प्रमुख चुनौतियों में है.

उल्लेखनीय है कि आर्थिक हालात ध्वस्त होने के बाद देश की जनता तत्कालीन राष्ट्रपति गोटाबाया

के इस्तीफे की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आई थी.

देश में जगह-जगह व्यापक पैमाने पर हिंसा और उपद्रव के बीच प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया था.

उससे पहले राष्ट्रपति गोटाबाया ने गोपनीय ठिकाने पर शरण ले ली.

कई दिनों बाद वे गोपनीय ढंग से देश से बाहर निकल कर मालदीप और वहां से सिंगापुर पहुंच गए.

उन्होंने संसद को अपना इस्तीफा भेज दिया.

बिहार में नगर निकाय चुनाव स्थगित

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe