मुंगेर : मुंगेर रेलवे लाइन क्रॉस करते हुए बाजार जा रहे चाचा और भतीजे की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. बता दें कि ऋषि कुंड हॉल्ट पर समपार फाटक नहीं होने से रतनपुर पंचायत से आने वाले लोगों को खतरों का सामना करते हुए रेल लाइन को पार करना पड़ता है, क्योंकि वर्तमान समय में ऋषि कुंड हॉल्ट के समीप बनी पुलिया में पानी भरा हुआ है. पुल के नीचे से लोगों का आना जाना संभव नहीं है. ऋषि कुंड विकास मंच के अध्यक्ष चंद्र दिवाकर कुमार और संयोजक मनोज सिंह ने कई बार नौ दिवसीय आमरण अनशन भी समपार फाटक मांग को लेकर किया गया था. लेकिन रेल प्रशासन ने अभी तक कोई समपार फाटक या पुल के नीचे से रास्ता नहीं दिया है. जिस कारण आए दिन रेलगाड़ी से दुर्घटना होकर कई लोगों की मौत हो जाती है.
रिपोर्ट : अतहर खान
मनचलों से बचने के लिए बाइक से कूदी युवती, कंटनेर की चपेट में आने से मौत