बाढ़ : बख्तियारपुर थाना के माधोपुर गांव के सामने शनिवार की देर रात पटना की ओर से तेज गति से आ रही एक अनियंत्रित कार बख्तियारपुर-मोकामा निर्माणाधीन पुल के पास बने डायवर्सन से टकरा गई. कार में सवार एक महिला और दो पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए.
सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची बख्तियारपुर पुलिस ने सभी को इलाज के लिए बख्तियारपुर पीएससी में भर्ती कराया. जहां गंभीर रूप से घायल महिला की मौत हो गई. जबकि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दो लोगों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
कार पर सवार सभी लोग पटना से बेगूसराय लौट रहे थे. तभी यह घटना घट गई. बताया जाता है कि चालक को अचानक झपकी लग जाने के कारण कार डायवर्सन से जा टकराई और इस तरह की हृदय विदारक घटना घट गई.
रिपोर्ट : अनिल कुमार
दहीबाड़ी के बंद खदान में अवैध खनन के दौरान चाल धंसा, युवक गंभीर रूप से घायल