वैशाली: मुजफ्फरपुर जिलांतर्गत लालगंज फकुली मोड के निकट बाइक सवार दो युवक को कुचलकर भाग रहे ट्रक (Truck) ने बेलसर थाना क्षेत्र के मौना चौक के निकट एक महिला समेत तीन को कुचल दिया। जिसमें घटनास्थल पर बाइक सवार दो युवक की मौत हो गई। वही बेलसर मौना चौक के निकट एक महिला और एक व्यक्ति की मौत हो गई। घायल एक व्यक्ति का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है फकुली में हुए हादसे में बाइक सवार मृतक की पहचान गोरौल थाना के कुणाल कुमार एवं हरसेर निवासी धीरज कुमार साह के रूप में की गई जबकि बेलसर मोना चौक पर हादसे में कृष्णा देवी एवं बहोरखा निवासी नागेंद्र महतो की मौत हो गई।
Highlights
मुजफ्फरपुर में सड़क हादसा के बाद भाग रहा था Truck
वही करनेजी निवासी शंभू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया। घायल शंभू सिंह का इलाज चल रहा है जबकि मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर जिले के फकुली ओपी के निकट अनियंत्रित Truck ने बाइक सवार दो युवक को कुचल दिया। दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर भाग रहे Truck चालक ने बेलसर मौना चौक के निकट बाइक सवार नागेंद्र महतो और शंभू सिंह को कुचलते हुए माना गांव स्थित पुलिस टिकट परिसर से पानी लाने गई कृष्णा देवी को भी कुचल दिया।
यह भी पढ़ें – Doctor नहीं कम्पाउण्डर जारी करते हैं जांच रिपोर्ट, जब हुआ खुलासा तो…
घटनास्थल पर कृष्णा देवी की मौत हो गई जबकि पुलिस ने घायल शंभू सिंह और नागेंद्र महतो को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। बेहतर इलाज के लिए नागेंद्र महतो को सदर अस्पताल लाया गया। डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद लालगंज फाकुली घोरावल सरैया मुख्य मार्ग को बांस से घेरकर स्थानीय लोगों ने जाम कर दिया। घटना की सूचना पर स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने में जुटी गई।
इस संबंध में बेलसर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मोना चौक के निकट Truck की ठोकर से एक महिला समेत दो की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- CM नीतीश के नेतृत्व में इस मामले में Bihar बन रहा अव्वल, सात निश्चय योजना के तहत…
वैशाली से दिवेश कुमार की रिपोर्ट