धनबादः बाघमारा के बीसीसीएल पीबी एरिया गोपाली चक्कर के 17 नंबर में संचालित एसटीजी आउटसोर्सिंग माइंस को बेरोजगार ग्रामीण मंच कमिटी कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय चक्का जाम कर धरने पर बैठ गए है। इस चक्का जाम आन्दोलन में जेएमएम बाघमारा प्रखंड उपाध्यक्ष हरेन्द्र चौहान के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
स्थानीयता के आधार नियोजन की मांग
इस दरमियान माइंस का कार्य पूरी तरह बाधित रहा है। आन्दोलनकारियों की माने तो पूर्व में कंपनी प्रबंधन को स्थानीयता के आधार नियोजन, बिजली पानी की मांग की गई थी। इसी मांग को लेकर आज एक दिवसीय घरने के माध्यम से सांकेतिक आन्दोलन की चेतावनी दी गई।
ये भी पढ़ें- राज्य की हेमंत सरकार लुटेरी है: अमर कुमार बाउरी
लेकिन कंपनी प्रबंधन गुड्डे और बाहरी लोगों के बल पर काम करना और तानाशाही करना चाह रही है तो ऐसा होने नही देगे। आज तो एक दिवसीय धरना है अगर मांग पूरी नहीं की तो अनिश्चितकालीन आन्दोलन भी होगा।