नवादा : नवादा अकबरपुर थाना के बड़ैल गांव के पास बाइक और बोलेरो की टक्कर में एक अज्ञात युवक की मौत हो गई। बताया जाता है कि बाइक सवार युवक हिसुआ की ओर से नवादा आ रहा था। बोलेरो नवादा की ओर से जा रहा था कि अचानक बदैल के समीप बाइक और बोलेरो की जोरदार टक्कर हो गई। जिससे वह युवक बाइक सहित रोड के किनारे फेंका गया। आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से उसे सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस मामले की मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।
अनिल शर्मा की रिपोर्ट