Saturday, September 13, 2025

Related Posts

कोडरमा मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण में धीमी प्रगति पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने जतायी नाराजगी

कोडरमा मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण में धीमी प्रगति पर अन्नपूर्णा देवी ने जतायी नाराजगी

Kodermaकोडरमा में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की धीमी प्रगति पर कोडरमा सांसद और केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने नाराजगी जतायी है.

मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है.

बता दें कि इस मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास 23 सितंबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रखी थी, जबकि वर्ष 2019 से इसका निर्माण कार्य शुरु किया गया, लेकिन इन तीन वर्षों में महज 20 फीसद ही काम पूरा किया जा सका.

इसी को लेकर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी देवी ने अपनी नाराजगी जतायी है.

इसके पहले उपायुक्त आदित्य रंजन ने निर्माण कार्य की प्रगति पर नाराजगी व्यक्त किया था और इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के साथ पत्राचार भी किया था.

जबकि निर्माण कार्य में लगी कंपनी सिंपलेक्स ने  निर्माण कार्य में देरी की वजह कोरोना को बताया है. कंपनी का कहना है कि कोरोना काल में बंद निर्माण गतिविधियों को देखते हुए कंपनी को 550 दिनों का समय विस्तार मिला है. अब पूरी क्षमता के साथ निर्माण कार्य में तेजी लाकर निर्धारित समय सीमा पर इसे पूरा कर लिया जाएगा.

अब निर्माण कार्य में तेजी लाने का दावा किया है. गौरतलब है कि शिलान्यास के समय भवन निर्माण के लिए समय सीमा 2022 तय की गयी थी. यहां 100 सीट वाले मेडिकल कॉलेज के अलावे 300 बेड की क्षमता का अस्पताल का निर्माण की योजना है.

140,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
613,000SubscribersSubscribe