Ranchi: कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में आज केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने रांची में पहली बार आयोजित होने वाले एयर शो को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को निमंत्रण दिया। इस दौरान विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद थीं।
Highlights
Ranchi: नामकुम में एयर शो का हो रहा आयोजन
बता दें कि, 19 और 20 अप्रैल को राजधानी रांची के नामकुम में एयर शो का आयोजन हो रहा है। उन्होंने कहा कि निमंत्रण देने के साथ-साथ झारखंड डिफेंस में कैसे आगे बढ़े, इसको लेकर डिफेंस एक्सपो के आयोजन के संबंध में भी बातचीत हुई। ताकि इस क्षेत्र में स्टार्टअप का मौका मिले।