पटना:- बिहार में इन दिनों सियासी गलियारे काफी गर्म है. जिसकी लो अब विश्वविद्यालय में भी देखने को मिल रही है. पटना का अशोक राजपथ रन क्षेत्र में तब्दील हो गया . विश्वविद्यालय गेट पर सैकड़ों की संख्या में छात्र और नौजवान हाथों में भगवा झंडा लेकर प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि पटना विश्वविद्यालय में भगवा झंडा को जलाया गया था जिसके विरोध में वह प्रदर्शन कर रहे हैं. लोगों का कहना था कि विश्वविद्यालय में सभी को बराबर सम्मान दिया जाता है ऐसे में किसी खास वर्ग या किसी खास रंग के झंडे को टारगेट किया जाएगा या जलाया जाएगा तो हम चुप नहीं रहेंगे. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने यह चेतावनी भी दे डाली कि यदि किसी भी तरीके की घटना आगे घटती है तो अंजाम काफी बुरा होगा. मिली जानकारी के अनुसार प्रदर्शन कर रहे लोग हिंदू समाज संगठन के थे और उनका स्पष्ट कहना था कि भारत देश में सभी धर्म मजहब को एक समान अधिकार दिया गया है. खासकर विश्वविद्यालय में अगर इस तरीके की घटना होगी तो आगे अंजाम काफी बुरा होगा.
Next
Tuesday, September 9, 2025
भगवा झंडा जलाने के विरोध में विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया प्रदर्शन
Loading Live TV...