अररिया/मोतिहारी : अररिया जिले के महलगांव थाना क्षेत्र के ककोड़ा गांव में शनिवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने बाप-बेटे को गोली मारी जिस घटना में 10 वर्षीय पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल पिता को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर किया गए गया है। पूरा मामला महलगांव थाना क्षेत्र का है। घटना की सूचना पर अररिया एएसपी राम पुकार सिंह घटनास्थल के लिए रवाना हुए हैं। वहीं मृत बच्चे का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजनों ने बताया कि देर रात दोनों पिता-पुत्र सोए हुए थे। तभी अज्ञात अपराधी ने बाप-बेटे को गोली मार दी। अररिया पुलिस इस घटना की जांच में जुटी हुई है।
मोतिहारी में एक बार फिर अपराधियों के निशाने पर व्यापारी, गला रेतकर हत्या
सुशासन की सरकार में एक बार फिर व्यवसाय अपराधियों के निशाने पर है। पटना में बड़े व्यवसाय की हत्या का मामला अभी सुलझा नहीं था। तबतक मोतिहारी के शिकारगंज थाना इलाके के शिकारगंज चौक के दुर्गा मंदिर के पास व्यवसायी विश्वनाथ शाह की अज्ञात लोगों ने गला रेतकर हत्या कर दी है। वहीं बताया जाता है कि शनिवार की देर रात विश्वनाथ शाह जब अपने दुकान में सोए थे। अपराधियों ने उनके गले को रेत कर उनकी हत्या कर दी। हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

व्यापारी किराना की दुकान चलाते थे, हत्यारे का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया
बताया जा रहा है कि शिकारगंज बाजार में ही व्यापारी किराना की दुकान चलाते थे। वहीं हत्यारे का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर मोतिहारी सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। लगातार मोतिहारी में भी अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और अपराधी बड़ी घटनाओं को अंजाम अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में शिकारगंज बाजार के किराना का व्यवसाय करने वाले विश्वनाथ शाह की गला रेत हत्या करने का मामला सामने आया है। वहीं घटना के बाद शिकारगंज इलाके में लोगों के बीच काफी नाराजगी भी है।
यह भी पढ़े : गोपाल खेमका हत्याकांड : गैंगस्टर अजय वर्मा से बेऊर जेल में पूछताछ
मंटू भगत और सोहराब आलम की रिपोर्ट
Highlights