स्पोटर्स टीचर की हैवानियत,जमशेदपुर के कदमा स्थित रिवर व्यू पब्लिक स्कूल में आठवीं कक्षा के छात्र के साथ अप्राकृतिक यौनाचार
Jamshedpur– कदमा स्थित रिवर व्यू पब्लिक स्कूल में स्पोर्ट्स टीचर के द्वारा एक 13 वर्षीय आठवीं कक्षा के छात्र के साथ अप्राकृतिक यौनाचार का मामला सामने आया है.
अभिभावकों को इस बात की खबर तब लगी जब छात्र ने इस घटना से आहत होकर आत्महत्या करने की कोशिश की.
बताया जा रहा है कि छात्र का कुछ दिनों से व्यवहार बदला हुआ था,
वह अवसाद से पीड़ित लग रहा है, उसकी चेहरे की हंसी गायब हो चुकी थी.
चुप-चाप अपने कमरे में पड़ा रहता था .
परिवार वाले उसकी इस मानसिक हालात को समझने की कोशिश में लगे हुए थें.
इस बीच छात्र के द्वारा आत्महत्या की कोशिश की गयी.
खैर परिजनों ने समय रहते उसे मौत के मुंह से बाहर निकाल लिया.
इसके बाद परिजनों की ओर से छात्र को विश्वास में लेकर पूछताछ की शुरुआत की गयी.
काफी कोशिश करने के बाद छात्र ने अपनी पीड़ा का इजहार किया .
स्पोर्ट्स टीचर ही निकला दरिंदा
छात्र ने एक-एक कर स्पोर्ट्स टीचर की पूरी दरिंदगी को सामने रखा.
छात्र के अनुसार स्पोर्ट्स टीचर परवेज आलम पांच माह से उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार कर रहा था. उसे मोबाइल और अन्य चीजों का प्रलोभन दिया जाता है, साथ ही परिजनों से इसकी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी जाती थी.
कदमा थाने में दर्ज की गयी प्राथमिकी
मामले की जानकारी मिलने के बाद परिजन स्कूल पहुंचे, स्पोर्ट्स टीचर परवेज को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. परिजनों की शिकायत पर कदमा, बाल मित्र थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रिपोर्ट-लाला जबीं
Highlights


