असंगठित मजदूरों ने किया विरोध-प्रदर्शन

बाघमाराः बाघमारा के बीसीसीएल 03 गोविंदपुर अंतर्गत कोयरिडीह परियोजना का काम असंगठित मजदूरों ने बाधित कर प्रदर्शन किया। असंगठित मजदूरों ने बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर अपना आक्रोश व्याक्त किया।

गोविंदपुर एरिया 03  प्रबंधन के द्वारा लीकेज रियायती कोयला डीओ को बीसीसीएल एरिया 04 मोदीडीह परियोजना को भेज दिया है। जिससे स्थानीय मजदूर आक्रोशित है। जिसे लेकर कम्पनी का काम को बाधित कर प्रदर्शन कर रहे है।

ट्रक लोडिंग पर निर्भर है जिन्दगी

वही असंगठित मजदूरों ने कहा कि पिछले 1 साल से प्रबंधन कोयला उपलब्ध नहीं करा रही है। जिससे उनलोगों का जीना मुश्किल हो गया है। लगभग 1600 मजदूर कोलयरी पर ट्रक लोडिंग पर निर्भर हैं। ट्रक लोडिंग के सहारे उनलोगों का जीवन यापन होता है।

कोयला डीओ को वापस लाने की मांग

इस बाद कोयरिडीह परियोजना में लिंकेज रियायती कोयला का डीओ आया था। जिसे प्रबंधन ने वापस करते हुए मोदीडीह परियोजना को भेज दिया है। जिसका वे सभी विरोध करते हैं। प्रबंधन का फैसला मजदूरों के विरोध में हैं। 1600 मजदूरों के साथ अन्याय करने का काम किया गया है।

ये भी पढ़ें- चोरी हुई 46 बोरा चना दाल बरामद

प्रबंधन से माग है कि कोयला डीओ को वापस यहां लाये ताकि उनलोगों को रोजगार मुहैया हो पाए। जब तक कोयला डीओ वापस प्रबंधन नहीं लाती है। आंदोलन जारी रहेगा।

अगर इस विरोध-प्रदर्शन के बाद भी प्रबंधन कोई पहल नहीं करती है तो सभी मजदूर अनशन पर बैठ जायेंगे। मजदूर अपने रोजी-रोटी के लिये किसी भी हद तक जाने के लिये तैयार है।

Share with family and friends: