Waqf Property में यूपी है टॉप पर, पश्चिम बंगाल दूसरे तो पंजाब तीसरे पर

डिजिटल डेस्क : Waqf Property में यूपी है टॉप पर, पश्चिम बंगाल दूसरे तो पंजाब तीसरे पर। Waqf Property का मसला इस समय देश में सुर्खियों में छाया है। इसी Waqf Property के मा्मले में देश में यूपी टॉप पर है जबकि पश्चिम बंगाल दूसरे और पंजाब तीसरे स्थान पर है। बिहार और झारखंड Waqf Property के मामले काफी पीछे हैं।

जिस Waqf Property के प्रबंधन को लेकर पूरा मसला गरमाया हुआ है, उस Waqf Property की देखरेख करने वाले देश के वक्फ बोर्ड के हवाले से सरकार ने देश की सबसे बड़ी पंचायत संसद में Waqf Property का पूरा ब्योरा रखा है। लोग पूरे मुद्दे पर गरमागरम बहस करने में जुटे हैं और इस बहाने एक-दूसरे को जमकर छींटाकशी भी हो रही है।

लेकिन जिस पूरी Waqf Property को लेकर विवाद जारी है, वह देश में कहां-कहां और किस राज्य में सबसे ज्यादा है, यह संसद के दोनों सदनों में पारित Waqf Amendment Bill, 2025 के लिए पेश मसौदे में विस्तार से है।

यूपी में 2.32 लाख से अधिक Waqf Property

संसद के दोनों सदनों ने Waqf Amendment Bill, 2025 को पारित कर दिया, जो वक्फ बोर्ड में पारदर्शिता बढ़ाएगा और गरीब मुसलमानों एवं महिलाओं की स्थिति सुधारने में मदद करेगा। विधेयक में प्रावधान है कि विधवा या तलाकशुदा महिलाओं और अनाथ बच्चों की संपत्ति वक्फ नहीं की जाएगी। राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद यह कानून बनेगा।

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि -‘…विधेयक में प्रावधान किया गया है कि यदि कोई व्यक्ति अपनी जमीन वक्फ करना चाहता है तो उसमें विधवा या तलाकशुदा महिला अथवा यतीम बच्चों के अधिकार वाली संपत्ति को वक्फ नहीं किया जा सकेगा।

…इसके अलावा राष्ट्रीय संपत्ति या भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के तहत आने वाले स्मारकों या जमीन को Waqf Property घोषित नहीं किया जा सकेगा।’

अब इसी Waqf Property के ब्योरे को भी जान लें। पूरे देश में यूपी में Waqf Property सबसे अधिक है। यूपी में Waqf Property की कुल संख्या 2.32 लाख से भी अधिक बताई गई है। इनमें शिया और सुन्नी की Waqf Propertyअलग-अलग हैं।

उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पास कुल 2 लाख 17 हजार 161 Waqf Property हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पास में Waqf Property की संख्या 15,386 है।

इसके बाद दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल वक्फ बोर्ड है जिसके पास Waqf Property की संख्या 80,480 है जिसका कि कुल रकबा 82,011.84 एकड़ है।

फिर तीसरे नंबर पर पंजाब है। पंजाब के पास Waqf Property की संख्या 75,965 है जिसका कि कुल रकबा 72,867.89 एकड़ है।

यूपी की वक्फ संपत्तियों की AI जेनरेटेड फोटो
यूपी की वक्फ संपत्तियों की AI जेनरेटेड फोटो

बाकी राज्यों में Waqf Property का ब्योरा एकनजर में

इसी कड़ी में अन्य राज्यों का भी ब्योरा सामने आया है।  तमिलनाडु वक्फ बोर्ड के पास Waqf Property की संख्या 66,092 है जिसका कि कुल रकबा 655,003.2 एकड़ है। कर्नाटक राज्य वक्फ बोर्ड के पास Waqf Property की संख्या 62,830 है जिसका कि कुल रकबा 655,003.2 एकड़ है।

केरल राज्य वक्फ बोर्ड के पास Waqf Property की संख्या 53,282 है जिसका कि कुल रकबा 36,167.21 एकड़ है। तेलंगाना राज्य वक्फ बोर्ड के पास Waqf Property की संख्या 45,682 है जिसका कि कुल रकबा 143,305.89 एकड़ है।

गुजरात राज्य वक्फ बोर्ड के पास Waqf Property की संख्या 39,940 है जिसका कि कुल रकबा 86,438.95 एकड़ है। महाराष्ट्र राज्य वक्फ बोर्ड के पास Waqf Property की संख्या 36,701 है जिसका कि कुल रकबा 201,105.17 एकड़ है।

मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के पास Waqf Property की संख्या 33,472 है जिसका कि कुल रकबा 679,072.39 एकड़ है। जम्मू और कश्मीर वक्फ बोर्ड के पास Waqf Property की संख्या 32,533 है जिसका कि कुल रकबा 3 लाख 50 हजार 300.75 एकड़ है।

राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड के पास Waqf Property की संख्या 30,895 है जिसका कि कुल रकबा 5 लाख 9 हजार 725.57 एकड़ है। हरियाणा वक्फ बोर्ड के पास Waqf Property की संख्या 23,267 है जिसका कि कुल रकबा 36,482.4 एकड़ है।

आंध्र प्रदेश राज्य वक्फ बोर्ड के पास Waqf Property की संख्या 14,685 है जिसका कि कुल रकबा 78,229.97 एकड़ है। ओडिशा वक्फ बोर्ड के पास Waqf Property की संख्या 10,314 है जिसका कि कुल रकबा 28,714.65 एकड़ है।

यूपी की वक्फ संपत्तियों की AI जेनरेटेड फोटो
यूपी की वक्फ संपत्तियों की AI जेनरेटेड फोटो

10 हजार से कम Waqf Property वाले राज्यों में बिहार-झारखंड

इसी क्रम में देश में 10 हजार से कम Waqf Property वाले राज्यों की सूची में भी कई नाम हैं। इनमें बिहार और झारखंड भी शामिल हैं।  बिहार राज्य (सुन्नी) वक्फ बोर्ड के पास Waqf Property की संख्या 6,866 है जिसका कि कुल रकबा 1लाख 69 हजार 344.82 एकड़ है।

बिहार राज्य (शिया) वक्फ बोर्ड के पास Waqf Property की संख्या 1,750 है जिसका कि कुल रकबा 29,009.52 एकड़ है। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के पास Waqf Property की संख्या 5,388 है जिसका कि कुल रकबा 21.8 एकड़ है।

हिमाचल प्रदेश वक्फ बोर्ड के पास Waqf Property की संख्या 5,343 है जिसका कि कुल रकबा 8,727.6 एकड़ है। छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के पास Waqf Property की संख्या 4,230 है जिसका कि कुल रकबा 12,347.1 एकड़ है।

  त्रिपुरा वक्फ बोर्ड के पास Waqf Property की संख्या 2,814 है जिसका कि कुल रकबा 1,015.73 एकड़ है। दिल्ली वक्फ बोर्ड के पास Waqf Property की संख्या 1,047 है जिसका कि कुल रकबा 28.09 एकड़ है।

मणिपुर राज्य वक्फ बोर्ड के पास Waqf Property की संख्या 991 है जिसका कि कुल रकबा 10,077.44 एकड़ है। लक्षद्वीप राज्य वक्फ बोर्ड के पास Waqf Property की संख्या 896 है जिसका कि कुल रकबा 143.81 एकड़ है।

झारखंड राज्य (सुन्नी) वक्फ बोर्ड के पास Waqf Property की संख्या 698 है जिसका कि कुल रकबा 1,084.76 एकड़ है। पुदुचेरी राज्य वक्फ बोर्ड के पास Waqf Property की संख्या 693 है जिसका कि कुल रकबा 352.67 एकड़ है।

अंडमान और निकोबार वक्फ बोर्ड के पास Waqf Property की संख्या 151 है जिसका कि कुल रकबा 178.09 एकड़ है। चंडीगढ़ वक्फ बोर्ड के पास Waqf Property की संख्या 34 है जिसका कि कुल रकबा 23.26 एकड़ है। दादरा और नगर हवेली वक्फ बोर्ड के पास Waqf Property की संख्या 30 है जिसका कि कुल रकबा 4.41 एकड़ है।

Related Articles

Video thumbnail
पाकुड़ में हिरणपुर बाजार हुआ राममय, निकली शोभा यात्रा; आकर्षक झांकियां भी हुई पेश
00:22
Video thumbnail
निरसा में धूमधाम से निकली रामनवमी की शोभा यात्रा, अरूप चटर्जी बीजेपी के रंजीत मोदी रहे मौजूद
02:09
Video thumbnail
बोले चंपई सोरेन, शर्म करें हेमंत सरकार #shorts #champaisoren #hemantsoren #ramnavami #ramnavami
04:21
Video thumbnail
पाकुड़ में शोभायात्रा पर रोक को लेकर भड़के चंपई सोरेन कहा- शर्म करें सरकार पाकुड़ में आदिवासी हो गए
04:23
Video thumbnail
रांची में रामनवमी को लेकर पुलिस अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर रांची पुलिस | #Shorts | 22Scope
00:28
Video thumbnail
चैंपियन महिला खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित, निरसा विधायक ने खलाड़ियों को दिया प्रशस्ति पत्र
01:38
Video thumbnail
रामनवमी को लेकर हजारीबाग DC - SP ने जुलूस मार्ग का लिया जायजा, सीसीटीवी और सुरक्षा व्यवस्था देखी
02:40
Video thumbnail
वक्फ के बड़बोले बतायें कितने अस्पताल चला रहे, अन्यथा देख ले महावीर मंदिर जो चला रहा कई अस्पताल
03:05
Video thumbnail
सिटी SP ने बताया किस तरह 600 कैमरों और ड्रोन कैमरों से हो रही निगरानी | Today News | News 22Scope |
04:11
Video thumbnail
हाथों में तलवार थामे MLA CP Singh ने रामनवमी पर क्या दिया संदेश | Jharkhand News | News 22Scope |
04:42
Stay Connected
120,000FansLike
8,200FollowersFollow
497FollowersFollow
460,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -