UP News : उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी की शहादत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शुभम की निर्मम हत्या के बाद गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके परिजनों से मुलाकात की और गहरी संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने शुभम की पत्नी और परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा, “पत्नियों के सामने कोई उनका सिंदूर उजाड़े, यह किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं है, और भारत जैसे देश में तो कदापि नहीं।”
Highlights
UP News : भारत अब आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा
सीएम योगी ने घटना को क्रूर, वीभत्स और कायराना करार देते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारत अब आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि यह नृशंस हमला केवल शुभम पर नहीं, पूरे देश की आत्मा पर हमला था। “धर्म पूछकर हत्या करना भारत में स्वीकार नहीं किया जाएगा,” उन्होंने कहा और आगे जोड़ा, “हम आतंक के ताबूत में अंतिम कील ठोकेंगे और दोषियों को कठोरतम सजा दिलाएंगे।”
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यह डबल इंजन की सरकार है और यहां कोई भी आतंकवादी कार्रवाई कर बच नहीं सकता। उन्होंने यह भरोसा दिलाया कि आतंकवाद अब अंतिम सांसें गिन रहा है। “हम आतंकवादियों में वोट बैंक नहीं देखते, हम उनके विषैले फन को कुचल देंगे,” मुख्यमंत्री ने तीखे शब्दों में अपनी बात रखी।
शुभम भारत का ही नहीं, उत्तर प्रदेश का बेटा था
इस दौरान राज्य सरकार के मंत्री भी शोक संतप्त परिवार के साथ खड़े नजर आए। रात्रि में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और मंत्री योगेश शुक्ला ने शुभम के पार्थिव शरीर को कांधा दिया और एंबुलेंस से उनके घर तक पहुंचाया। वहीं लखनऊ एयरपोर्ट पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शुभम के पिता से मुलाकात कर संवेदना जताई। उन्होंने कहा, “शुभम भारत का ही नहीं, उत्तर प्रदेश का बेटा था। उसकी शहादत का बदला आतंकियों से लिया जाएगा, और ऐसा बदला होगा कि उनकी रूह कांप जाएगी।”