UP PCS 2024 और आरओ/एआरओ की परीक्षा तिथियां घोषित, शेड्यूल जारी

डिजीटल डेस्क : UP PCS 2024 और आरओ/एआरओ की परीक्षा तिथियां घोषित, शेड्यूल जारी। यूपी पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा की डेट घोषित कर दी गई है। प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों में राज्य के 41 जिलों में निर्धारित किए गए केंद्रों पर किया जाएगा।

वहीं आयोग ने आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा की तारीख भी घोषित कर दी है। मंगलवार को जारी ब्योरे में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 (UP PCS 2024) परीक्षा की तिथि घोषित की है।

यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 7 और 8 दिसंबर 2024 को प्रदेश के 41 जिलों में किया जाएगा। वहीं आयोग ने समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा की भी तारीख घोषित कर दी है।

UP PCS 2024 : पहली बार दो शिफ्ट में होगी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा

यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा। पहली पाली में परीक्षा 9.30 बजे से 11.30 बजे तक होगी। वहीं दूसरी शिफ्ट में एग्जाम दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगा। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट यूपी के लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

सांकेतिक फोटो
UP PCS 2024 और आरओ/एआरओ की परीक्षा तिथियां घोषित

आरओ/एआरओ की प्रांरंभिक परीक्षा की दो पालियों में होगी, कार्यक्रम जारी

यूपी लोक सेवा आयोग के मुताबिक, समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा-2023 का आयोजन 22 व 23 दिसंबर 2024 को किया जाएगा। एग्जाम दो पालियों में होगा। पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में एग्जाम दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा।

आयोग ने स्पष्ट किया कि ये सिर्फ प्रारंभिक परीक्षाएं हैं, जो अंतिम प्रवेश के लिए मेरिट निर्धारण का आधार नहीं हैं। इन परीक्षाओं का आयोजन सिर्फ स्क्रीनिंग के उद्देश्य से किया जा रहा है।

सांकेतिक फोटो
UP PCS 2024 और आरओ/एआरओ की परीक्षा तिथियां घोषित

पहली बार एक ही महीने में दो बड़ी परीक्षाएं आयोजित कर रहा यूपी लोक सेवा आयोग…

यह पहली बार है, जब आयोग एक ही महीने में दो बड़ी परीक्षाओं का आयोजन कर रहा है। वह भी 20 दिनों से कम के अंतर पर। इन परीक्षाओं के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों की कुल संख्या 16.52 लाख से अधिक है।

पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए 5 लाख से अधिक और आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा के लिए 10 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया गया है। पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा और समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक का एडमिट कार्ड दिसंबर के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है। हालांकि आयोग ने इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड की डेट अभी नहीं जारी की है।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img